Question :

मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

Answer : D

Description :


आदित्य सेन के शासनकाल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से ने भारत की यात्रा की थी। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार जमा लिया। उसने तिब्बत के प्रभुसत्ता से बिहार को मुक्त कराया।


Related Questions - 1


बिहार में औसत वर्षा कितनी है?


A) 180 सेमीᵒ
B) 127 सेमीᵒ
C) 350 सेमीᵒ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 3


अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में

View Answer