मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?
A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन
Answer : D
Description :
आदित्य सेन के शासनकाल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से ने भारत की यात्रा की थी। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार जमा लिया। उसने तिब्बत के प्रभुसत्ता से बिहार को मुक्त कराया।
Related Questions - 1
महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें सम्मिलित थी-
A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?
A) मगध
B) अंग
C) वज्जि
D) विदेह
Related Questions - 3
बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?
A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये
Related Questions - 4
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?
A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?
A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग