Question :

मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

Answer : D

Description :


आदित्य सेन के शासनकाल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से ने भारत की यात्रा की थी। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार जमा लिया। उसने तिब्बत के प्रभुसत्ता से बिहार को मुक्त कराया।


Related Questions - 1


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहाँ दिया था?


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) कौशाम्बी में

View Answer

Related Questions - 2


गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?


A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) अजय

View Answer

Related Questions - 3


रेग्यूलेटिंग ऐक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) 1772 में
B) 1774 में
C) 1776 में
D) 1718 में

View Answer

Related Questions - 4


पुरानी जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है-


A) नालंदा
B) मुंगेर
C) भागलपुर
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राजस्व ग्रामों (Villages) की संख्या है-


A) 40,874
B) 44,874
C) 44,074
D) 45,874

View Answer