मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?
A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन
Answer : D
Description :
आदित्य सेन के शासनकाल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से ने भारत की यात्रा की थी। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार जमा लिया। उसने तिब्बत के प्रभुसत्ता से बिहार को मुक्त कराया।
Related Questions - 1
बिहार में सामंती निजी सेना जिसकी पिछले दशकों में दलित नरसंहार में बड़ी भूमिका रही है।
A) कुँवर सेना है
B) भूमि सेना है
C) रणवीर सेना है
D) लोरिक सेना है
Related Questions - 2
बिहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किस जिले में शुरु की गई थी?
A) जमुई
B) भोजपुर
C) औरंगाबाद
D) जहानाबाद
Related Questions - 3
बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-
A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282
Related Questions - 5
बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?
A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी