Question :

मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

Answer : D

Description :


आदित्य सेन के शासनकाल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से ने भारत की यात्रा की थी। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार जमा लिया। उसने तिब्बत के प्रभुसत्ता से बिहार को मुक्त कराया।


Related Questions - 1


बिहार में गर्म जलस्रोत के जल से स्नान करने पर अनेक त्वचा रोग ठीक हो जाता है क्योंकि इसमें मिले होते हैः


A) पोटैशियम
B) फॉस्फोरस
C) डिटोल
D) गन्धक व खनिज लवण

View Answer

Related Questions - 2


गुप्तकालीन मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?


A) राजगीर से
B) वैशाली से
C) सासाराम से
D) मुंगेर से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार पंचायत राज अधिनियम (1993) से पंचायत राज की संरचना किस प्रकार की है?


A) एक स्तरीय ग्राम पंचायत
B) द्विस्तरीय ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति
C) त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद्
D) चतुर्थ स्तरीय ग्राम पंचायत

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की आकृति कैसी है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) विषमकोण
D) वर्गाकार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने

View Answer