मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?
A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन
Answer : D
Description :
आदित्य सेन के शासनकाल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से ने भारत की यात्रा की थी। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार जमा लिया। उसने तिब्बत के प्रभुसत्ता से बिहार को मुक्त कराया।
Related Questions - 1
बिहार में प्रवाहित होने वाली नदियों में से कौन छोटानागपुर के पठारी भाग से निकलती है?
A) पुनपुन
B) फल्गु
C) बराकर
D) कमला
Related Questions - 2
बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?
A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।
Related Questions - 3
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-
A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%
Related Questions - 4
निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?
A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन
Related Questions - 5
किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?
A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड