Question :

बहार खाँ लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?


A) 1522
B) 1533
C) 1534
D) 1535

Answer : A

Description :


बहार खाँ लोहानी 1522 में बिहार का शासक बना एवं सुल्तान मुहम्मद का पदवी धारण करके दिल्ली सल्तनत से अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी और उसने संभवत: दिल्ली पर अधिकार करने की योजना भी बनाई।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?


A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत स्वरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?


A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अवधि में कितना विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 7%
B) 11%
C) 9%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 4


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

View Answer