Question :

दक्षिण बिहार की प्रधान नदी सोन का उदगम् स्थल कौन सा है?


A) अमरकंटक
B) विंध्याचल की पहाड़ी
C) छोटानागपुर की पहाड़ी
D) हिमालय श्रेणी

Answer : A

Description :


सोन नदी का उद्गम मैकाले के अमरकंटक नामक पर्वत से हुआ है। यह बनास, गोपद, रिहण्द, कन्डह आदि नदियों का जल संग्रह करते हुए झारखंड के पलामू जिले में प्रवेश करती है। अन्त में यह नदी पटना के निकट गंगा में जाकर मिल जाती है।


Related Questions - 1


नेतरहाट आवासीय विद्यायल की तर्ज पर किस स्थान पर आवासीय विद्यालय की सथापना की गई है?


A) सिमुलतला
B) गोपालगंज
C) सिमरी
D) आरा

View Answer

Related Questions - 2


6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कौन-सी कार्य किए जाने की आवश्यकता है?


A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार प्रसार
B) भौतिक अधिसंरचना में सुधार
C) बेहतर नागरिक सुविधाएं का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


अशोक का धम्म था-


A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राजस्व ग्रामों (Villages) की संख्या है-


A) 40,874
B) 44,874
C) 44,074
D) 45,874

View Answer