Question :

दक्षिण बिहार की प्रधान नदी सोन का उदगम् स्थल कौन सा है?


A) अमरकंटक
B) विंध्याचल की पहाड़ी
C) छोटानागपुर की पहाड़ी
D) हिमालय श्रेणी

Answer : A

Description :


सोन नदी का उद्गम मैकाले के अमरकंटक नामक पर्वत से हुआ है। यह बनास, गोपद, रिहण्द, कन्डह आदि नदियों का जल संग्रह करते हुए झारखंड के पलामू जिले में प्रवेश करती है। अन्त में यह नदी पटना के निकट गंगा में जाकर मिल जाती है।


Related Questions - 1


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 2


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 3


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?


A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 4


उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है-


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 5


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer