Question :

बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़ा था ?


A) पटना
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) मुंगेर

Answer : C

Description :


बिहार के मुजफ्फरपुर में 1921 के नगरपालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़ा था।


Related Questions - 1


बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सिंचाई का मुख्य साधन कौन नहीं है?


A) नहरें
B) नलकूप
C) कुआँ
D) बाढ़

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गेहूं उत्पादन प्रमुख जिलों में कौन शामिल नहीं हैं?


A) चंपारण
B) मुजफ्फरपुर
C) बांका
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 4


किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?


A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer