Question :

अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?


A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा

Answer : D

Description :


अभ्रक (अबरख) का उपयोग बिजली और संचार-संयंत्र, शीशा, सजावटी सामान, अग्निरोधक सामग्री इत्यादि बनाने के साथ-साथ कागज-उद्योग, रबड़-उद्योग और रासायनिक उद्योग में होता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित शैलों में सफेद या काले टुकड़ों के रुप में पाया जाता है। भारत विश्व का सर्वप्रथम अभ्रक उत्पादक देश है। बिहार में मस्कोबाइट-बायोटाइट प्रकार का अबरख गया, नवादा, जमुई और बांका मे मिलता है। मस्कोबाइट को सफेद अबरख या रुबी अबरख भी कहते हैं यह उच्च कोटि का अबरख है। बायोटाइट अभ्रक काले रंग का होता है।


Related Questions - 1


दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन का उद्गम स्तल कौन सा है?


A) छोटानागपुर की पठारी
B) अमरकंटक
C) कैमूर पहाड़ी
D) पलामू की चोरहा पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की संस्थापना का वर्ष क्या था?


A) 230 ई.
B) 250 ई.
C) 300 ई.
D) 320 ई.

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सबसे कम बहुफसली क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?


A) लखीसराय
B) बांका
C) जमुई
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ था?


A) मई 1932
B) मई 1933
C) मई 1934
D) मई 1935

View Answer