Question :

अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?


A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा

Answer : D

Description :


अभ्रक (अबरख) का उपयोग बिजली और संचार-संयंत्र, शीशा, सजावटी सामान, अग्निरोधक सामग्री इत्यादि बनाने के साथ-साथ कागज-उद्योग, रबड़-उद्योग और रासायनिक उद्योग में होता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित शैलों में सफेद या काले टुकड़ों के रुप में पाया जाता है। भारत विश्व का सर्वप्रथम अभ्रक उत्पादक देश है। बिहार में मस्कोबाइट-बायोटाइट प्रकार का अबरख गया, नवादा, जमुई और बांका मे मिलता है। मस्कोबाइट को सफेद अबरख या रुबी अबरख भी कहते हैं यह उच्च कोटि का अबरख है। बायोटाइट अभ्रक काले रंग का होता है।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में बहुरंगी ग्रेनाइट पाया जाता है?


A) जमुई
B) बांका
C) नवादा
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 2


भारत देश का वह कौन-सा राज्य है जिसने विधायक निधि फंड समाप्त करने का नीतिगत निर्णय लिया था?


A) आंध्र प्रदेश
B) बिहार
C) मध्यप्रदेश
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कौन-सा कारक नहीं है?


A) दक्षिमी-पश्चिमी मानसून
B) कर्क रेखा की स्थिति
C) हिमालय पर्वत
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 4


आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ हुई है?


A) दरभंगा
B) भागलपुर
C) पटना
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer