Question :

अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?


A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा

Answer : D

Description :


अभ्रक (अबरख) का उपयोग बिजली और संचार-संयंत्र, शीशा, सजावटी सामान, अग्निरोधक सामग्री इत्यादि बनाने के साथ-साथ कागज-उद्योग, रबड़-उद्योग और रासायनिक उद्योग में होता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित शैलों में सफेद या काले टुकड़ों के रुप में पाया जाता है। भारत विश्व का सर्वप्रथम अभ्रक उत्पादक देश है। बिहार में मस्कोबाइट-बायोटाइट प्रकार का अबरख गया, नवादा, जमुई और बांका मे मिलता है। मस्कोबाइट को सफेद अबरख या रुबी अबरख भी कहते हैं यह उच्च कोटि का अबरख है। बायोटाइट अभ्रक काले रंग का होता है।


Related Questions - 1


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) स्थित नहीं है?


A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मोतीहारी
D) समस्तीपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के वनस्पति प्रदेश में कौन सम्मिलित नहीं है?


A) अर्द्धपर्णपाती वन
B) सदाबहार वन
C) शुष्क पर्णपाती वन
D) तराई वन

View Answer

Related Questions - 4


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव कुल कितने जगहों पर हुई थी?


A) 152
B) 171
C) 121
D) 172

View Answer