अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?
A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा
Answer : D
Description :
अभ्रक (अबरख) का उपयोग बिजली और संचार-संयंत्र, शीशा, सजावटी सामान, अग्निरोधक सामग्री इत्यादि बनाने के साथ-साथ कागज-उद्योग, रबड़-उद्योग और रासायनिक उद्योग में होता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित शैलों में सफेद या काले टुकड़ों के रुप में पाया जाता है। भारत विश्व का सर्वप्रथम अभ्रक उत्पादक देश है। बिहार में मस्कोबाइट-बायोटाइट प्रकार का अबरख गया, नवादा, जमुई और बांका मे मिलता है। मस्कोबाइट को सफेद अबरख या रुबी अबरख भी कहते हैं यह उच्च कोटि का अबरख है। बायोटाइट अभ्रक काले रंग का होता है।
Related Questions - 1
बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था?
A) रॉल्फ फिच
B) विशप हीबर
C) पीटर मुंडी
D) जॉन मार्शल
Related Questions - 2
बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?
A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी
Related Questions - 3
बिहार में औसत वर्षा कितनी है?
A) 180 सेमीᵒ
B) 127 सेमीᵒ
C) 350 सेमीᵒ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?
A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से