Question :

अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?


A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा

Answer : D

Description :


अभ्रक (अबरख) का उपयोग बिजली और संचार-संयंत्र, शीशा, सजावटी सामान, अग्निरोधक सामग्री इत्यादि बनाने के साथ-साथ कागज-उद्योग, रबड़-उद्योग और रासायनिक उद्योग में होता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित शैलों में सफेद या काले टुकड़ों के रुप में पाया जाता है। भारत विश्व का सर्वप्रथम अभ्रक उत्पादक देश है। बिहार में मस्कोबाइट-बायोटाइट प्रकार का अबरख गया, नवादा, जमुई और बांका मे मिलता है। मस्कोबाइट को सफेद अबरख या रुबी अबरख भी कहते हैं यह उच्च कोटि का अबरख है। बायोटाइट अभ्रक काले रंग का होता है।


Related Questions - 1


श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?


A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?


A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में

View Answer

Related Questions - 3


6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा?


A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) चंपारण सत्याग्रह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सबसे प्रमुख कृषि आधारित उद्योग क्या है?


A) चीनी उद्योग
B) कागज उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उर्वरक उद्योग

View Answer