Question :

अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?


A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा

Answer : D

Description :


अभ्रक (अबरख) का उपयोग बिजली और संचार-संयंत्र, शीशा, सजावटी सामान, अग्निरोधक सामग्री इत्यादि बनाने के साथ-साथ कागज-उद्योग, रबड़-उद्योग और रासायनिक उद्योग में होता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित शैलों में सफेद या काले टुकड़ों के रुप में पाया जाता है। भारत विश्व का सर्वप्रथम अभ्रक उत्पादक देश है। बिहार में मस्कोबाइट-बायोटाइट प्रकार का अबरख गया, नवादा, जमुई और बांका मे मिलता है। मस्कोबाइट को सफेद अबरख या रुबी अबरख भी कहते हैं यह उच्च कोटि का अबरख है। बायोटाइट अभ्रक काले रंग का होता है।


Related Questions - 1


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में घाघरा नदी किसके निकट गंगा में मिलती है?


A) सारण
B) छपरा
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के कुल आबादी में से कितने प्रतिशत लोग आवासहीन हैं?


A) 60.2%
B) 50.4%
C) 35.1%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

View Answer