Question :

अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?


A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा

Answer : D

Description :


अभ्रक (अबरख) का उपयोग बिजली और संचार-संयंत्र, शीशा, सजावटी सामान, अग्निरोधक सामग्री इत्यादि बनाने के साथ-साथ कागज-उद्योग, रबड़-उद्योग और रासायनिक उद्योग में होता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित शैलों में सफेद या काले टुकड़ों के रुप में पाया जाता है। भारत विश्व का सर्वप्रथम अभ्रक उत्पादक देश है। बिहार में मस्कोबाइट-बायोटाइट प्रकार का अबरख गया, नवादा, जमुई और बांका मे मिलता है। मस्कोबाइट को सफेद अबरख या रुबी अबरख भी कहते हैं यह उच्च कोटि का अबरख है। बायोटाइट अभ्रक काले रंग का होता है।


Related Questions - 1


ई-गवर्नेस के लिए पूरे भारत में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होने वाला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में बिहार में सरकार का अप्रत्यक्ष कर का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?


A) मनोरंजन कर
B) भू-राजस्व कर
C) बिक्री कर
D) संपति कर

View Answer

Related Questions - 3


बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए कल्याण विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य के किस जिले में एक महत्त्वाकाक्षी योजना ‘ऑपरेशन रोजगार’ चलाया जा रहा है?


A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) बेगूसराय

View Answer

Related Questions - 4


अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम

View Answer