Question :

बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?


A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा

Answer : A

Description :


बिहार में मानसून समाप्त हो चुका होता है तो आर्द्रता एवं ओस पड़ने से वातावरण का तापमान घटने लगता है, और मंद गति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसी समय बिहार के मैदानी भाग में ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा का बहना शुरु हो जाता है। ये हवाएं तापमान में कमी के साथ शुष्कता बढ़ाना शुरु कर देती है और शीत ऋतु के आगमन की पृष्ठभूमि तैयार होने लगती है।


Related Questions - 1


किस वर्ष पटना में कांग्रेस का 27वां सम्मेलन आयोजित हुआ था ?


A) 1990
B) 1901
C) 1912
D) 1913

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर बिहार के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है।


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन
B) चीनी, जूट, कागज, दवा
C) चीनी, इंजीनियरिंग एवं रबर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सब्जी उत्पादन राज्यों में बिहार का स्थान है-


A) चौथा
B) पाँचवां
C) तीसरा
D) दूसरा

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की कार्यपालिका शक्ति निहित होती है-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मंत्रीपरिषद् में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer