Question :

बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?


A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा

Answer : A

Description :


बिहार में मानसून समाप्त हो चुका होता है तो आर्द्रता एवं ओस पड़ने से वातावरण का तापमान घटने लगता है, और मंद गति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसी समय बिहार के मैदानी भाग में ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा का बहना शुरु हो जाता है। ये हवाएं तापमान में कमी के साथ शुष्कता बढ़ाना शुरु कर देती है और शीत ऋतु के आगमन की पृष्ठभूमि तैयार होने लगती है।


Related Questions - 1


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer

Related Questions - 3


हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 4


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) श्रीमती संध्या सिन्हा
B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
C) श्रीमती प्रभावती देवी
D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी

View Answer