Question :

बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?


A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा

Answer : A

Description :


बिहार में मानसून समाप्त हो चुका होता है तो आर्द्रता एवं ओस पड़ने से वातावरण का तापमान घटने लगता है, और मंद गति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसी समय बिहार के मैदानी भाग में ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा का बहना शुरु हो जाता है। ये हवाएं तापमान में कमी के साथ शुष्कता बढ़ाना शुरु कर देती है और शीत ऋतु के आगमन की पृष्ठभूमि तैयार होने लगती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?


A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 3


फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) केवल (1) तथा (2)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है-


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 5


विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?


A) 1857
B) 1854
C) 1858
D) 1861

View Answer