Question :

बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?


A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा

Answer : A

Description :


बिहार में मानसून समाप्त हो चुका होता है तो आर्द्रता एवं ओस पड़ने से वातावरण का तापमान घटने लगता है, और मंद गति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसी समय बिहार के मैदानी भाग में ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा का बहना शुरु हो जाता है। ये हवाएं तापमान में कमी के साथ शुष्कता बढ़ाना शुरु कर देती है और शीत ऋतु के आगमन की पृष्ठभूमि तैयार होने लगती है।


Related Questions - 1


किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?


A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-


A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक

View Answer

Related Questions - 3


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?


A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?


A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer