Question :

बिहार राज्य में अंतिम बार कब राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?


A) 23 मई 2005
B) 7 मई 2005
C) 23 मार्च 2005
D) 7 मार्च 2005

Answer : D

Description :


बिहार में अन्तिम बार राष्ट्रपति शासन 7 मार्च, 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक लगा था। राज्यपाल श्री बूटा सिंह तथा मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थी। किसी भी राज्य में अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है। बिहार में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 29 जून 1968 से 26 फरवरी 1969 नित्यानन्द कानूनगो के काल में लगाया गया। उस समय मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री थे।


Related Questions - 1


बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना कब हुई थी?


A) 1971 ईᵒ में
B) 1972 ईᵒ में
C) 1973 ईᵒ में
D) 1974 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?


A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल

View Answer

Related Questions - 3


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) कैमूर-जमुई-बाँका-पश्चिम चम्पारण
B) जमुई-कैमूर-बाँका-औरंगाबाद
C) जमुई-कैमूर-बाँका-पश्चिम चम्पारण
D) कैमूर-जमुई-बाँका-औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer