Question :

कण्व वंश के उपरांत पाटलिपुत्र पर कुछ समय के लिए किस वंश के राजाओं ने शासन किया ?


A) शुंग वंश
B) मित्र वंश
C) वाकाटक वंश
D) गोत्र वंश

Answer : B

Description :


कण्व वंश का अंतिक शासक सुशर्मा को 30 ई.पू. में आंध्र सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर आंध्र सातवाहन वंश की स्थापना की थी। सातवाहन वंश के संबंध में विस्तृत जानकारी मत्स्य व वायु पुराण में उपलब्ध है।


Related Questions - 1


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?


A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?


A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष

View Answer