Question :

प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर में
B) आरा में
C) मुजफ्फरपुर में
D) गया में

Answer : A

Description :


प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर भागलपुर में स्थित है। भागलपुर के निकट चम्पानगर में अंग राज की राजधानी थी। बरारी से गंगा के नीचे भूगर्भ गुफा मार्ग बनाया गया था तथा गंगा के तट पर प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर दर्शनीय स्थल है। भागलपुर से 42 किमी. पूर्व भंडार पहाड़ियों पर बना विष्णु मंदिर हिन्दू धर्मावलंबियों का पूज्य तीर्थस्थल है।


Related Questions - 1


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कौन-से पद पर रह चुके हैं??


A) भारत के रेलमंत्री
B) भारत के पथ एवं परिवहन मंत्री
C) भारत के कृषि राज्य मंत्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) गंडक-कोसी दोआब में
B) उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में
C) गंगा के दक्षिणी-पूर्व क्षेत्र में
D) गंगा के दक्षिणी-पश्चिमी में

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-


A) 92,341,436
B) 73,316,708
C) 75,416,607
D) 75,316,701

View Answer

Related Questions - 4


हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?


A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश

View Answer

Related Questions - 5


चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?


A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को

View Answer