Question :

प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर में
B) आरा में
C) मुजफ्फरपुर में
D) गया में

Answer : A

Description :


प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर भागलपुर में स्थित है। भागलपुर के निकट चम्पानगर में अंग राज की राजधानी थी। बरारी से गंगा के नीचे भूगर्भ गुफा मार्ग बनाया गया था तथा गंगा के तट पर प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर दर्शनीय स्थल है। भागलपुर से 42 किमी. पूर्व भंडार पहाड़ियों पर बना विष्णु मंदिर हिन्दू धर्मावलंबियों का पूज्य तीर्थस्थल है।


Related Questions - 1


बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे ?


A) मार्टिमर हवीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिंघम

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?


A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सर्वाधिक साक्षरता किसकी है?


A) ग्राणीण महिलाएँ
B) नगरीय पुरुष
C) नगरीय महिलाएँ
D) ग्रामीण पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का लिंगानुपात है-


A) 907
B) 911
C) 918
D) 929

View Answer