Question :

प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर में
B) आरा में
C) मुजफ्फरपुर में
D) गया में

Answer : A

Description :


प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर भागलपुर में स्थित है। भागलपुर के निकट चम्पानगर में अंग राज की राजधानी थी। बरारी से गंगा के नीचे भूगर्भ गुफा मार्ग बनाया गया था तथा गंगा के तट पर प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर दर्शनीय स्थल है। भागलपुर से 42 किमी. पूर्व भंडार पहाड़ियों पर बना विष्णु मंदिर हिन्दू धर्मावलंबियों का पूज्य तीर्थस्थल है।


Related Questions - 1


बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-


A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य विद्युत परिषद् राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है। जिसका गठन हुआ था-


A) 1 अप्रैल, 1948
B) 1 अप्रैल, 1958
C) 1 अप्रैल, 1938
D) 1 अप्रैल, 1928

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?


A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 4


मेगस्थनीज दूत था


A) सेल्यूकस का
B) सिकंदर का
C) डेरियस का
D) यूनानियों का

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़कें किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च पथ

View Answer