गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने गोग्य है?
A) अक्षयवट वृक्ष
B) ब्रह्मयोनि पहाड़ी
C) सूर्य मंदिर
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
पटना से 92 किलोमीटर दक्षिण में फल्गु नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित गया, बिहार का प्राचीन नगर है जिसका विशेष धार्मिक महत्व है। यहाँ पर विष्णुपद मंदिर हिन्दुओं का पूज्य तीर्थस्थल है। इसी के निकट ब्रह्मयोगी पहाड़ी है जिसके नीचे अक्षयवट वृक्ष है. श्रद्धालु जन यहाँ पिंडदान करते हैं और फल्गु नदी में स्नान करके पूर्वजों के मोक्ष की प्रार्थना करते हैं। गया से 51 किमी. दूर बराबर गुफाएँ हैं जो भारत में बौद्ध गुफा-स्थापत्य का सर्वप्रथम उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। इन गुफाओं को अशोक द्वारा आजीवक सम्प्रदाय को दान किया गया था। गया से 20 किमी. की दूरी पर देव का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है जहाँ हर वर्ष भव्य छठ पूजा सम्पन्न होती है।
Related Questions - 1
किसका शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है?
A) रामनगर दून
B) कैमूर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार राज्य में प्रथम ग्लोबल मिट सम्मेलन का आयोजन किया गया था-
A) 15-17 जनवरी 2007 को
B) 16-18 जनवरी 2007 को
C) 15-19 जनवरी 2007 को
D) 19-21 जनवरी 2007 को
Related Questions - 3
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है।
A) 990
B) 881
C) 1102
D) 1106
Related Questions - 4
बिहार राज्य में शहरी आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-
A) 11.29%
B) 13.14%
C) 12.86%
D) 21.67%
Related Questions - 5
जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से संबधित थे?
A) कांग्रेस
B) किसान सभा
C) समाजवादी
D) कम्यूनिस्ट