Question :

गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने गोग्य है?


A) अक्षयवट वृक्ष
B) ब्रह्मयोनि पहाड़ी
C) सूर्य मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


पटना से 92 किलोमीटर दक्षिण में फल्गु नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित गया, बिहार का प्राचीन नगर है जिसका विशेष धार्मिक महत्व है। यहाँ पर विष्णुपद मंदिर हिन्दुओं का पूज्य तीर्थस्थल है। इसी के निकट ब्रह्मयोगी पहाड़ी है जिसके नीचे अक्षयवट वृक्ष है. श्रद्धालु जन यहाँ पिंडदान करते हैं और फल्गु नदी में स्नान करके पूर्वजों के मोक्ष की प्रार्थना करते हैं। गया से 51 किमी. दूर बराबर गुफाएँ हैं जो भारत में बौद्ध गुफा-स्थापत्य का सर्वप्रथम उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। इन गुफाओं को अशोक द्वारा आजीवक सम्प्रदाय को दान किया गया था। गया से 20 किमी. की दूरी पर देव का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है जहाँ हर वर्ष भव्य छठ पूजा सम्पन्न होती है।


Related Questions - 1


भारत और बिहार के बीच औसतन प्रति व्यक्ति आय का अन्तर क्या है?


A) 37%
B) 38%
C) 40%
D) 46%

View Answer

Related Questions - 2


महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?


A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ग्रीष्म काल में सूर्य की स्थिति रहती है-


A) दक्षिणायण
B) उतरायण
C) मध्यभाग में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?


A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी

View Answer