गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने गोग्य है?
A) अक्षयवट वृक्ष
B) ब्रह्मयोनि पहाड़ी
C) सूर्य मंदिर
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
पटना से 92 किलोमीटर दक्षिण में फल्गु नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित गया, बिहार का प्राचीन नगर है जिसका विशेष धार्मिक महत्व है। यहाँ पर विष्णुपद मंदिर हिन्दुओं का पूज्य तीर्थस्थल है। इसी के निकट ब्रह्मयोगी पहाड़ी है जिसके नीचे अक्षयवट वृक्ष है. श्रद्धालु जन यहाँ पिंडदान करते हैं और फल्गु नदी में स्नान करके पूर्वजों के मोक्ष की प्रार्थना करते हैं। गया से 51 किमी. दूर बराबर गुफाएँ हैं जो भारत में बौद्ध गुफा-स्थापत्य का सर्वप्रथम उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। इन गुफाओं को अशोक द्वारा आजीवक सम्प्रदाय को दान किया गया था। गया से 20 किमी. की दूरी पर देव का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है जहाँ हर वर्ष भव्य छठ पूजा सम्पन्न होती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन बेमेल हैं-
नदी उद्गम
A) कोसी - हिमालय
B) गंडक - हिमालय
C) बागमती – छोटानागपुर का पठार
D) बूढ़ी गंडक - हिमालय
Related Questions - 2
अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?
A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-
A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की
Related Questions - 5
हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?
A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त