Question :

गया शहर में पर्यटकों को क्या देखने गोग्य है?


A) अक्षयवट वृक्ष
B) ब्रह्मयोनि पहाड़ी
C) सूर्य मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


पटना से 92 किलोमीटर दक्षिण में फल्गु नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित गया, बिहार का प्राचीन नगर है जिसका विशेष धार्मिक महत्व है। यहाँ पर विष्णुपद मंदिर हिन्दुओं का पूज्य तीर्थस्थल है। इसी के निकट ब्रह्मयोगी पहाड़ी है जिसके नीचे अक्षयवट वृक्ष है. श्रद्धालु जन यहाँ पिंडदान करते हैं और फल्गु नदी में स्नान करके पूर्वजों के मोक्ष की प्रार्थना करते हैं। गया से 51 किमी. दूर बराबर गुफाएँ हैं जो भारत में बौद्ध गुफा-स्थापत्य का सर्वप्रथम उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। इन गुफाओं को अशोक द्वारा आजीवक सम्प्रदाय को दान किया गया था। गया से 20 किमी. की दूरी पर देव का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है जहाँ हर वर्ष भव्य छठ पूजा सम्पन्न होती है।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी मैदान की ढाल पश्चिमी भाग में उत्तर-पश्चिम से है-


A) दक्षिण-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पूर्व
D) पूर्व-पश्चिम

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गेहूँ का उत्पादन मुख्य रुप से होता है-


A) शाहाबाद
B) किशनगंज
C) पूर्णिया
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?

 

(1) सारण अपराधी जिला घोषित

(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने

(3) बिहार

(4) सदाकत आश्रम की स्थापना

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां

View Answer

Related Questions - 5


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer