बिहार के वहाबी नेताओं में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?
A) अहमदुल्लाह
B) विलायत अली
C) इनायत अली
D) शौकत अली
Answer : A
Description :
पटना के न्यायाधीश ने अहमदुल्लाह को मृत्युदण्ड की सजा दी थी, लेकिन हाइकोर्ट ने आजीवन कालापानी में बदल दिया। उन्हें सजा-ए-काला पानी देकर अंडमान भेज दिया गया।
Related Questions - 1
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 2
बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?
A) तिरहुत
B) विदेह
C) मगध
D) उपर्युक्त कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-
A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?
A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा
Related Questions - 5
बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?
A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में