Question :

बिहार के वहाबी नेताओं में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?


A) अहमदुल्लाह
B) विलायत अली
C) इनायत अली
D) शौकत अली

Answer : A

Description :


पटना के न्यायाधीश ने अहमदुल्लाह को मृत्युदण्ड की सजा दी थी, लेकिन हाइकोर्ट ने आजीवन कालापानी में बदल दिया। उन्हें सजा-ए-काला पानी देकर अंडमान भेज दिया गया।


Related Questions - 1


किस वर्ष तुगलक सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहाँ को सौंप दिया था ?


A) 1294
B) 1394
C) 1494
D) 1594

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के राजगीर में अनेक जलस्रोत है, बताइए निम्नलिखित में से कौन-सा जलस्रोत वहां नहीं है?


A) सूर्यकुण्ड
B) गोमुख कुण्ड
C) रामेश्वर कुण्ड
D) नानक कुण्ड

View Answer

Related Questions - 4


सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबर्नाक का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किसके बारे में जानकारी मिलती है ?


A) मौर्य युग
B) नंद वंश
C) गुप्त युग
D) परवर्तीगुप्त वंश

View Answer