Question :

अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः

Answer : D

Description :


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा के चुनाव छः चरणों में सम्पन्न हुए थे।


Related Questions - 1


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार द्वारा किस तिथि को ‘बिहार दिवस’ मनाता है?


A) 22 मार्च
B) 22 अप्रैल
C) 28 मार्च
D) 12 मार्च

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में भाग लेने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग अर्थात् एन.डी.ए.) में कौन-कौन-से दल थे?


A) भाजपा, समतापार्टी, जनदादल यूनाइटेड
B) जनता दल, यूनाइटेड भाजपा
C) भाजपा, जदयू, बिहर पीपुल्स पार्टी
D) जनता दलयू, समाजवादी पार्टी, भाजपा

View Answer