चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?
A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन
Answer : B
Description :
चम्पारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल एडवर्ड अलबर्ट गेट था। चम्पारण सत्याग्रह के समय गांधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से किसानों के साथ गाँव के अन्य लोगों की स्थिति को प्रत्यक्षतः देखा। कुछ दिन बाद ही बिहार के उपराज्यपाल 'एडवर्ड अलबर्ट गेट' ने एक जाँच समिति गठित की, गांधीजी भी जिसके एक सदस्य थे। इस जाँच समिति के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के आयुक्त.एफ. जी. स्लाई थे और सदस्यों में एल. सी. आदमी राजा हरीहर प्रसाद नारायण सिंह, डी. जे. रीड एवं जी. रैनी थे। 4 अक्टूबर, 1917 ई. को इस समिति ने अपनी सिफारिश प्रस्तुत की। इसमें कहा गया कि बढ़े हुए लगान का एक-चौथाई.हिस्सा छोड़ दिया जाए तथा शेष तीन-चौथाई ज्यों का त्यों बना रहे। नकद वसूल की गई राशि में से 25% वापस कर दिया जाए तथा शेष रुपया रैयत छोड़ दें तथा तीनकठिया प्रथा समाप्त कर दी जाए। इस तरह गांधीजी ने किसानों की राहत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
Related Questions - 1
बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?
A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम
Related Questions - 2
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?
A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)
Related Questions - 3
असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा
Related Questions - 4
किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?
A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-
A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद