Question :

चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?


A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन

Answer : B

Description :


चम्पारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल एडवर्ड अलबर्ट गेट था। चम्पारण सत्याग्रह के समय गांधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से किसानों के साथ गाँव के अन्य लोगों की स्थिति को प्रत्यक्षतः देखा। कुछ दिन बाद ही बिहार के उपराज्यपाल 'एडवर्ड अलबर्ट गेट' ने एक जाँच समिति गठित की, गांधीजी भी जिसके एक सदस्य थे। इस जाँच समिति के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के आयुक्त.एफ. जी. स्लाई थे और सदस्यों में एल. सी. आदमी राजा हरीहर प्रसाद नारायण सिंह, डी. जे. रीड एवं जी. रैनी थे। 4 अक्टूबर, 1917 ई. को इस समिति ने अपनी सिफारिश प्रस्तुत की। इसमें कहा गया कि बढ़े हुए लगान का एक-चौथाई.हिस्सा छोड़ दिया जाए तथा शेष तीन-चौथाई ज्यों का त्यों बना रहे। नकद वसूल की गई राशि में से 25% वापस कर दिया जाए तथा शेष रुपया रैयत छोड़ दें तथा तीनकठिया प्रथा समाप्त कर दी जाए। इस तरह गांधीजी ने किसानों की राहत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।


Related Questions - 1


बिहार में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) नालंदा में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 2


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 3


र्क्वाट्जाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) जमुई
C) गया
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई

View Answer

Related Questions - 5


किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer