चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?
A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन
Answer : B
Description :
चम्पारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल एडवर्ड अलबर्ट गेट था। चम्पारण सत्याग्रह के समय गांधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से किसानों के साथ गाँव के अन्य लोगों की स्थिति को प्रत्यक्षतः देखा। कुछ दिन बाद ही बिहार के उपराज्यपाल 'एडवर्ड अलबर्ट गेट' ने एक जाँच समिति गठित की, गांधीजी भी जिसके एक सदस्य थे। इस जाँच समिति के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के आयुक्त.एफ. जी. स्लाई थे और सदस्यों में एल. सी. आदमी राजा हरीहर प्रसाद नारायण सिंह, डी. जे. रीड एवं जी. रैनी थे। 4 अक्टूबर, 1917 ई. को इस समिति ने अपनी सिफारिश प्रस्तुत की। इसमें कहा गया कि बढ़े हुए लगान का एक-चौथाई.हिस्सा छोड़ दिया जाए तथा शेष तीन-चौथाई ज्यों का त्यों बना रहे। नकद वसूल की गई राशि में से 25% वापस कर दिया जाए तथा शेष रुपया रैयत छोड़ दें तथा तीनकठिया प्रथा समाप्त कर दी जाए। इस तरह गांधीजी ने किसानों की राहत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
Related Questions - 1
प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहां हुआ था ?
A) नालन्दा
B) गया
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली
Related Questions - 2
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया ?
A) जुलाई 1921
B) जुलाई 1923
C) जुलाई 19201
D) जुलाई 1922
Related Questions - 3
1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
A) संत रविदास
B) महात्मा गांधी
C) जगजीवन राम
D) कर्पूरी ठाकुर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मुजफ्फरपुर जिले में स्थित कांटी विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता कितनी है?
A) 320 मेगावाट
B) 220 मेगावाट
C) 471 मेगावाट
D) 380 मेगावाट