चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?
A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन
Answer : B
Description :
चम्पारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल एडवर्ड अलबर्ट गेट था। चम्पारण सत्याग्रह के समय गांधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से किसानों के साथ गाँव के अन्य लोगों की स्थिति को प्रत्यक्षतः देखा। कुछ दिन बाद ही बिहार के उपराज्यपाल 'एडवर्ड अलबर्ट गेट' ने एक जाँच समिति गठित की, गांधीजी भी जिसके एक सदस्य थे। इस जाँच समिति के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के आयुक्त.एफ. जी. स्लाई थे और सदस्यों में एल. सी. आदमी राजा हरीहर प्रसाद नारायण सिंह, डी. जे. रीड एवं जी. रैनी थे। 4 अक्टूबर, 1917 ई. को इस समिति ने अपनी सिफारिश प्रस्तुत की। इसमें कहा गया कि बढ़े हुए लगान का एक-चौथाई.हिस्सा छोड़ दिया जाए तथा शेष तीन-चौथाई ज्यों का त्यों बना रहे। नकद वसूल की गई राशि में से 25% वापस कर दिया जाए तथा शेष रुपया रैयत छोड़ दें तथा तीनकठिया प्रथा समाप्त कर दी जाए। इस तरह गांधीजी ने किसानों की राहत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
Related Questions - 1
राज्य के किस जिले की सिंचाई क्षमता न्यूनतम है?
A) किशनगंज
B) जमुई
C) मुंगेर
D) लक्खीसराय
Related Questions - 2
नेपाल की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहारके जिलों का सही समूह कौन-सा है?
A) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
B) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सहरसा, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा
C) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, मधुबनी
D) पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, शिवहर, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, समस्तीपुर
Related Questions - 3
1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी?
A) शाहाबाद में
B) गया में
C) छपरा में
D) पटना में
Related Questions - 4
बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशि आवंटित की थी?
A) 1722.42 लाख
B) 16722.33 लाख
C) 1922.42 लाख
D) 1935.35 लाख
Related Questions - 5
बिहार राज्य सरकार ने महादलित आयोग का गठन कब किया है?
A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2008 में
C) जनवरी 2012 में
D) नवम्बर 2014 में