Question :

चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?


A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन

Answer : B

Description :


चम्पारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल एडवर्ड अलबर्ट गेट था। चम्पारण सत्याग्रह के समय गांधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से किसानों के साथ गाँव के अन्य लोगों की स्थिति को प्रत्यक्षतः देखा। कुछ दिन बाद ही बिहार के उपराज्यपाल 'एडवर्ड अलबर्ट गेट' ने एक जाँच समिति गठित की, गांधीजी भी जिसके एक सदस्य थे। इस जाँच समिति के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के आयुक्त.एफ. जी. स्लाई थे और सदस्यों में एल. सी. आदमी राजा हरीहर प्रसाद नारायण सिंह, डी. जे. रीड एवं जी. रैनी थे। 4 अक्टूबर, 1917 ई. को इस समिति ने अपनी सिफारिश प्रस्तुत की। इसमें कहा गया कि बढ़े हुए लगान का एक-चौथाई.हिस्सा छोड़ दिया जाए तथा शेष तीन-चौथाई ज्यों का त्यों बना रहे। नकद वसूल की गई राशि में से 25% वापस कर दिया जाए तथा शेष रुपया रैयत छोड़ दें तथा तीनकठिया प्रथा समाप्त कर दी जाए। इस तरह गांधीजी ने किसानों की राहत के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।


Related Questions - 1


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कौन-सी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है-


A) बिहार राज्य निःश्क्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
C) मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार को सर्वप्रथम अपने साम्राज्य में मिलानेवाला मुगल शासक कौन था ?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) हुमायूँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना कब हुई थी?


A) 27 नवम्बर, 1921 को
B) 27 नवम्बर, 1922 को
C) 27 नवम्बर, 1924 को
D) 27 नवम्बर, 1923 का

View Answer

Related Questions - 5


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-


A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
D) सीवान, गया, नवादा

View Answer