Question :

सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे कम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) अररिया – किशनगंज – शिवहर - मधेपुरा
B) कटिहार – पूर्णिया – सीतामढ़ी - शिवहर
C) किशनगंज – मधेपुरा – शिवहर - अररिया
D) अररिया – सहरसा – किशनगंज - मधेपुरा

Answer : B

Description :


कटिहार – 60.99%

पूर्णिया – 61.09%

सीतामढ़ी 62.56%

शिवहर – 63.72%


Related Questions - 1


इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?


A) मलिक अलाउद्दीन जानी
B) दौलतशाह खिलजी
C) हस्मुद्दीन इवाज खिलजी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन में भारत में ओडिशा प्रथम स्थान पर है जबकि बिहार का स्थान


A) तीसरा है।
B) चौथा है।
C) दूसरा है।
D) पाँचवाँ है।

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-


A) 25.42%
B) 27.62%
C) 29.62%
D) 30.62%

View Answer

Related Questions - 4


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र में कब आगमन हुआ था ?


A) 315 ई. पू. में
B) 305 ई. पू. में
C) 311 ई. पू. में
D) 320 ई. पू. में

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer