Question :

निम्नलिखित में से किसने 'हिन्दू ब्वॉयज एसोसिएशन' नामक संस्था की स्थापना की थी?


A) बंकिमचन्द्र मिश्र
B) केदारनाथ बनर्जी
C) फूलन प्रसाद वर्मा
D) ब्रजनन्दन प्रसाद

Answer : A

Description :


1913 ई. में सचिन्द्र नाथ सान्याल ने पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा स्थापित की थी। इस संगठन के संचालन का श्रेय बी. एन. कॉलेज के छात्र बंकिमचंद्र मिश्र को प्राप्त है। बंकिमचन्द्र मिश्र ने 'हिन्दू ब्यॉयज एसोसिएशन' नामक संस्था स्थापित की थी।


Related Questions - 1


बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer

Related Questions - 2


2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1946 में गठित कांग्रेसी मंत्रिमंडल के सदस्य निम्नलिखित में कौन थे?


A) अनुग्रह नारायण सिन्हा
B) डॉ. सैय्यद महमूद
C) जगलाल चौधरी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितना है?


A) 100 सेमीᵒ से कम
B) 50 सेमीᵒ से 150 सेमीᵒ
C) 200 सेमीᵒ से अधिक
D) 100 सेमीᵒ से 200 सेमीᵒ के बीच

View Answer

Related Questions - 5


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

View Answer