Question :

बिहार प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितना है?


A) 100 सेमीᵒ से कम
B) 50 सेमीᵒ से 150 सेमीᵒ
C) 200 सेमीᵒ से अधिक
D) 100 सेमीᵒ से 200 सेमीᵒ के बीच

Answer : B

Description :


बिहार राज्य की औसत बार्षिक वर्षा 50 सेमी. से 150 सेमी. है। सबसे अधिक वर्षा पूर्णिया जिले में तथा सबसे कम वर्षा औरंगाबाद जिले में होती है। पूर्णिया में 173 सेमी., पश्चिम चम्पारण में 140 सेमी. सहरसा में 130 से.मी., सीतापढ़ी व कटिहार में-128 से.मी., पूर्वी चम्पारण में 120 से.मी और सारण में 125 से.मी. वर्षा होती है।


Related Questions - 1


बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा जो गाँव की स्तर की होगी।
B) मध्य स्तर पर पंचायत समिति होगी जिसका गठन प्रखण्ड स्तर पर होगा।
C) सबसे उच्च स्तर पर या तृतीय स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया जाएगा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के चिनबेरिया गाँव को किस देश की सरकार ने एक आदर्श गांव बनाने के लिए चुना है?


A) जापान
B) अमेरिका
C) दक्षिण कोरिया
D) उत्तर कोरिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की स्थापना एक कंपनी के रुप में कब हुआ था?


A) 1980 में
B) 1931 में
C) 1960 में
D) 1975 में

View Answer

Related Questions - 5


भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किसने किया था?


A) सियाराम सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) जयप्रकाश नारायण सिंह
D) दीप नारायण सिंह

View Answer