मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?
A) अजीम-उश-शान ने
B) मुहम्मद बिन तुगलक ने
C) शेरशाह ने
D) औरंगजेब ने
Answer : C
Description :
शेरशाह ने पंजाब एवं बंगाल में अपने कदम जमाने के बाद वह बिहार में पटना आया। इस समय बिहार प्रान्त की राजधानी बिहार शरीफ थी। ऐसा माना जाता है कि एक दिन गंगा किनारे जब वह खड़ा था, तो उस जगह के सामरिक महत्व की तरफ उसका ध्यान गया। और उसने इस जगह एक किला बनाए जाने की सोचा। तदनुरूप वहाँ योग्य कारीगरों की मदद से लगभग पाँच लाख की लागत से एक किले का निर्माण हुआ। इस तरह मौर्यों के पतन के उपरांत पटना पुनः प्रांतीय राजधानी के रूप में उभरा। इसके बाद बिहार शरीफ का महत्व धीरे-धीरे घटता गया तथा पटना पुनः गौरव प्राप्ति की ओर अग्रसर हुआ।
Related Questions - 1
बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?
A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद
Related Questions - 2
प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
A) देवर्धिक्षणा श्रवण
B) भद्रबाहु
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र
Related Questions - 3
Related Questions - 4
पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?
A) शेरशाह ने
B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
C) इब्राहिम लोदी ने
D) राजकुमार अजीम ने
Related Questions - 5
बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?
A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने