Question :

बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

Answer : C

Description :


सूची-। सूची-।।
 अभ्रक  गया
 स्वर्ण  मुंगेर
 डोलोमाइट  रोहतास
 पेट्रोलियम  किशनगंज

Related Questions - 1


तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटों के स्थान पर किस वंश का राज्य स्थापित हुआ था?


A) मिथिलावंश
B) मल्ल वंश
C) कोइलवरवंश
D) आइनवारा वंश

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र् कौन-सा है?


A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहाँ की जेल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?


A) छपरा
B) हजारीबाग
C) पटना
D) सीवान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में शहरी आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 13.14%
C) 12.86%
D) 21.67%

View Answer