Question :

बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

Answer : C

Description :


सूची-। सूची-।।
 अभ्रक  गया
 स्वर्ण  मुंगेर
 डोलोमाइट  रोहतास
 पेट्रोलियम  किशनगंज

Related Questions - 1


पटना नगर की पूर्वी सीमा पर स्थित माससलामी मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध था?


A) चुंगी
B) मंदिर
C) मस्जिद
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 2


खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?


A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908

View Answer

Related Questions - 3


वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम क्या है?


A) पूर्वी रेलवे
B) बिहार स्टेट रेलवे
C) ईस्ट इंडिया रेलवे
D) दक्षिणी पूर्व रेलवे

View Answer