Question :

बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

Answer : C

Description :


सूची-। सूची-।।
 अभ्रक  गया
 स्वर्ण  मुंगेर
 डोलोमाइट  रोहतास
 पेट्रोलियम  किशनगंज

Related Questions - 1


पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?


A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786

View Answer

Related Questions - 2


पुरानी जलोढ़ मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) रोहतास-गया-पटना-मुंगेर-भागलपुर क्षेत्र में
B) वैशाली-सारण-मुजफ्फरपुर-चंपारण
C) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के संदर्भ में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध एवं एक ही जगह से कार्यवाही की जाती है?


A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडो सिस्टम
D) मेगा इंडस्ट्रीयल सिस्टम

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन-सा है?


A) अथर्ववेद
B) पंचतंत्र
C) शतपथ ब्राह्मण
D) सामवेद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गेहूँ का उत्पादन मुख्य रुप से होता है-


A) शाहाबाद
B) किशनगंज
C) पूर्णिया
D) कटिहार

View Answer