Question :

बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

Answer : C

Description :


सूची-। सूची-।।
 अभ्रक  गया
 स्वर्ण  मुंगेर
 डोलोमाइट  रोहतास
 पेट्रोलियम  किशनगंज

Related Questions - 1


निम्न पर्यटन स्थलों में कौन स्थल पटना शहर में स्थित नहीं है?


A) अक्षयवट वृक्ष
B) संग्रहालय
C) कुम्हरार
D) शहीद स्मारक

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?


A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में साढ़े सात फीट ऊँची बुद्धदेव की एक पीतल की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) गया से
B) सुल्तानगंज से
C) पटना से
D) नालंदा से

View Answer