Question :

भारत में पहली बार राजनीतिक जाँच आयोग का गठन किस राज्य में हुआ?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

Answer : B

Description :


बिहार में 1 अक्टूबर 1967 को देश में पहली बार सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश टी.एल. वेंटरामन अय्यर की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया। इस आयोग ने राज्य के छः बड़े नेता के.बी. सहाय, महेश प्रसाद सिन्हा, राम लखन सिंह यादव, राघवेन्द्र नारायण सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह एवं अंबिका शरण सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप सही पाया।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?


A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी

View Answer

Related Questions - 2


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


किस नदी की हुगली नदी के नाम से जाना जाता है?


A) कमला
B) चौसा
C) कोसी
D) सकरी

View Answer

Related Questions - 4


1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?


A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


अप्रैल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?


A) पटना में
B) गया में
C) इलाहाबाद में
D) आरा में

View Answer