Question :

राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश ग्रहण की आयु है-


A) 62 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 58 वर्ष
D) 65 वर्ष

Answer : A

Description :


संविधान के अनुच्छेद 217 के अनुसार राष्ट्रपति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उस राज्य के राज्यपाल से परार्मश करने के पश्चात् करता है तथा अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के समय राष्ट्रपति तीनों (उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल तथा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश) से परामर्श करने के पश्चात् नियुक्ति करता है। राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश ग्रहण करने की आयु 62 वर्ष है।


Related Questions - 1


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

View Answer

Related Questions - 2


अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?


A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

View Answer

Related Questions - 5


किस नदी की हुगली नदी के नाम से जाना जाता है?


A) कमला
B) चौसा
C) कोसी
D) सकरी

View Answer