राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश ग्रहण की आयु है-
A) 62 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 58 वर्ष
D) 65 वर्ष
Answer : A
Description :
संविधान के अनुच्छेद 217 के अनुसार राष्ट्रपति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उस राज्य के राज्यपाल से परार्मश करने के पश्चात् करता है तथा अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के समय राष्ट्रपति तीनों (उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल तथा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश) से परामर्श करने के पश्चात् नियुक्ति करता है। राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश ग्रहण करने की आयु 62 वर्ष है।
Related Questions - 1
बिहार का ब्रांड एंबेसडर किसे घोषित किया गया है?
A) मनोज तिवारी
B) मनोज वाजपेयी
C) स्वामी अग्निवेश
D) बाबा रामदेव
Related Questions - 2
पाटलिपुत्र को मगध की राजधानी बनाने वाला शासक कौन था ?
A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग
Related Questions - 3
"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?
A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग
Related Questions - 4
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन
Related Questions - 5
बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा