बिहार में 1946 में गठित कांग्रेसी मंत्रिमंडल के सदस्य निम्नलिखित में कौन थे?
A) अनुग्रह नारायण सिन्हा
B) डॉ. सैय्यद महमूद
C) जगलाल चौधरी
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
कांग्रेस हाई कमांड तथा गर्वनर जनरल के विचारों में सहमति हो जाने के पश्चात् 20 जुलाई, 1937 को श्री कृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिहार की पहली कांग्रेस सरकार गठित हुई। डा. सच्चिदानन्द सिन्हा राज्य विधान सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए। 23 जुलाई, 1937 को श्री रामदयालू सिन्हा को अध्यक्ष तथा प्रो. अब्दुल बारी को उपाध्यक्ष चुना गया। 31 अक्टूबर 1939 को भारत को विश्व युद्ध में बिना सहमति के शामिल किये जाने के मुद्दे को लेकर सभी प्रदेशीय कांग्रेसी सरकारों ने अपना विरोध जताते हुए इस्तीफा दे दिया तथा राज्य की विधान सभा भंग कर दी गई|
1939 से लेकर 1945 तक फिर विधान सभा का गठन भी नहीं हुआ। 1935 विधान के अंतर्गत पुनः 1946 में चुनाव हुआ और पुनः अप्रैल 1946 में श्री कृष्ण सिंह ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला। बिहार में 1946 में गठित कांग्रेसी मंत्रिमंडल के सदस्य थे- अनुग्रह नारायण सिन्हा, डॉ. सैय्यद महमूद, जगलाल चौधरी, रामचरित्र सिंह, आचार्य बद्रीनाथ वर्मा, कृष्ण वल्लभ सहाय, पंडित विनोदानंद झा तथा अब्दुल गयूम अंसारी।
Related Questions - 1
पटना नगर की पूर्वी सीमा पर स्थित माससलामी मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध था?
A) चुंगी
B) मंदिर
C) मस्जिद
D) शिक्षा
Related Questions - 2
चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.
Related Questions - 3
दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन का उद्गम स्तल कौन सा है?
A) छोटानागपुर की पठारी
B) अमरकंटक
C) कैमूर पहाड़ी
D) पलामू की चोरहा पहाड़ी
Related Questions - 4
पुरानी जलोढ़ मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) रोहतास-गया-पटना-मुंगेर-भागलपुर क्षेत्र में
B) वैशाली-सारण-मुजफ्फरपुर-चंपारण
C) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?
A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी