Question :
A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही
Answer : C
शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?
A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही
Answer : C
Description :
पंजाब एवं बंगाल में फतेह के बाद शेरशाह बिहार के पटना में आया। इस समय बिहार की प्रांतीय राजधानी बिहारशरीफ था। एक दिन गंगा किनारे जब शेरशाह खड़ा था तब उसे इस जगह के सामरिक महत्व की तरफ उसका ध्यान गया। तत्पश्चात पटना में पाँच लाख की लागत से किले का निर्माण किया गया। इस तरह मौर्यों के पतन के उपरांत पटना पुनः प्रांतीय राजधानी के रूप में उभरा। इसका विवरण तारीखे- दाऊदी में मिलता है।
Related Questions - 1
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार में नलकूप द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है-
A) पूर्वी चंपारण
B) नालंदा
C) पूर्णियाँ
D) भोजपुर
Related Questions - 2
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया था ?
A) बिहार न्यूज
B) पटना न्यूज
C) इंडिया न्यूज
D) इण्डिया नेशन
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।