शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?
A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही
Answer : C
Description :
पंजाब एवं बंगाल में फतेह के बाद शेरशाह बिहार के पटना में आया। इस समय बिहार की प्रांतीय राजधानी बिहारशरीफ था। एक दिन गंगा किनारे जब शेरशाह खड़ा था तब उसे इस जगह के सामरिक महत्व की तरफ उसका ध्यान गया। तत्पश्चात पटना में पाँच लाख की लागत से किले का निर्माण किया गया। इस तरह मौर्यों के पतन के उपरांत पटना पुनः प्रांतीय राजधानी के रूप में उभरा। इसका विवरण तारीखे- दाऊदी में मिलता है।
Related Questions - 1
बिहार में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान द्वारा गंगा नदी में पटना के किस जगह स्थायी स्टेशन की स्थापना की गई है?
A) दानापुर
B) महेन्द्रुघाट
C) गायघाट
D) दीदारगंज
Related Questions - 2
वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?
A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण
Related Questions - 3
बिहार राज्य में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्ज कहाँ है?
A) पटना
B) गया
C) मुजफ्फरपुर
D) भागलपुर
Related Questions - 4
बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?
A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर
Related Questions - 5
निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?
A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन