Question :

वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

Answer : A

Description :


वज्जि संघ में आठ राज्य थे और यह वर्तमान तिरहुत प्रमण्डल के अन्तर्गत आता था। इनमें तीन प्रमुख राज्य विदेह, लिच्छवि, ज्ञातृक (कुण्डग्राम) थे। लिच्छवि की राजधानी वैशाली थी, मिथिला के विदेह, कुण्डग्राम के ज्ञातृक। वैशाली उत्तरी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित था। मिथिला आधुनिक जनकपुर कुंडलग्राम वैशाली के समीप स्थित था।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में किससे जानकारी मिलती है ?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय बौद्ध संगीति की आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) कनिष्क
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer

Related Questions - 4


आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-


A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

View Answer