Question :

वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

Answer : A

Description :


वज्जि संघ में आठ राज्य थे और यह वर्तमान तिरहुत प्रमण्डल के अन्तर्गत आता था। इनमें तीन प्रमुख राज्य विदेह, लिच्छवि, ज्ञातृक (कुण्डग्राम) थे। लिच्छवि की राजधानी वैशाली थी, मिथिला के विदेह, कुण्डग्राम के ज्ञातृक। वैशाली उत्तरी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित था। मिथिला आधुनिक जनकपुर कुंडलग्राम वैशाली के समीप स्थित था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

View Answer

Related Questions - 2


लोकाइन सिंचाई योजना बिहार में कहाँ है?


A) पश्चिमी चंपारण
B) पूर्वी चंपारण
C) नालंदा
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के स्वतंत्रता संग्राम में किस आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान है ?


A) वहाबी आंदोलन
B) अलीगढ़ आंदोलन
C) पटना आंदोलन
D) अकाली आंदोलन

View Answer

Related Questions - 4


पटना में स्थित पर्यटन स्थल कौन-सा है?


A) अगमकुआँ
B) सैफ खां मस्जिद या मदरसा
C) तख्त श्री हरिमंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?


A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%

View Answer