Question :
A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला
Answer : A
वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?
A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला
Answer : A
Description :
वज्जि संघ में आठ राज्य थे और यह वर्तमान तिरहुत प्रमण्डल के अन्तर्गत आता था। इनमें तीन प्रमुख राज्य विदेह, लिच्छवि, ज्ञातृक (कुण्डग्राम) थे। लिच्छवि की राजधानी वैशाली थी, मिथिला के विदेह, कुण्डग्राम के ज्ञातृक। वैशाली उत्तरी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित था। मिथिला आधुनिक जनकपुर कुंडलग्राम वैशाली के समीप स्थित था।
Related Questions - 1
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?
A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932
Related Questions - 2
बिहार में सन् 1977 में किस कमीशन के आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का आंदोलन शुरु हुआ था?
A) अय्यर कमीशन
B) मद्योलक कमीशन
C) मंडल कमीशन
D) मुंगेरी लाल कमीशन
Related Questions - 3
बिहार में नहरों द्वारा सिंचाई किस भाग में सर्वाधिक होती है?
A) बिहार का तराई क्षेत्र
B) उत्तरी गंगा का मैदान
C) दक्षिणी गंगा का मैदान
D) छोटा नागपुर का पठार
Related Questions - 4
बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है
A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल