मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?
A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के
Answer : C
Description :
ईरानी यात्री मुल्ला बहबहानी ने 1807 ई., 1808 ई. एवं 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने मुर्शिदाबाद, मुंगेर, भागलपुर के नगरों की स्थिति तथा यहाँ के शिल्प, व्यापार आदि का उल्लेख किया है। उसने पटना नगर के धार्मिक, शैक्षिक तथा सांस्कृतिक जीवन का भी उल्लेख किया है। उसका यात्रा वृतांत 'मिरात-ए-अहबल-ए-जहांनामा' के नाम से जाना जाता है। उसके काल में पटना अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। वह पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग) कहता था।
Related Questions - 1
बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-
A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को
Related Questions - 2
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?
A) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान-सारण
B) सीवान-सारण-दरभंगा-समस्तीपुर
C) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान
D) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली
Related Questions - 4
बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) राजीव रंजन प्रसाद सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) प्रभुनाथ सिंह
D) धनिक लाल मण्डल
Related Questions - 5
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-
A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया