मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?
A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के
Answer : C
Description :
ईरानी यात्री मुल्ला बहबहानी ने 1807 ई., 1808 ई. एवं 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने मुर्शिदाबाद, मुंगेर, भागलपुर के नगरों की स्थिति तथा यहाँ के शिल्प, व्यापार आदि का उल्लेख किया है। उसने पटना नगर के धार्मिक, शैक्षिक तथा सांस्कृतिक जीवन का भी उल्लेख किया है। उसका यात्रा वृतांत 'मिरात-ए-अहबल-ए-जहांनामा' के नाम से जाना जाता है। उसके काल में पटना अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। वह पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग) कहता था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?
A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन
Related Questions - 2
लेटेराइट मिट्टी किस भाग में पायी जाती है?
A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) छोटानागपुर के पठार के उत्तरी भाग में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में
Related Questions - 3
बिहार सरकार ने किसकी अध्यक्षता में छठावेतन आयोग से संबंधित एक वेतन आयोग का गठन किया था?
A) एस. एन. झा
B) शुभकीर्ति मजूमदार
C) एम. एन. सिंह
D) के. एन. सिंह
Related Questions - 4
बिहार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) किस जिले की है।
A) पटना
B) दरभंगा
C) वैशाली
D) सारण
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5