Question :

मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

Answer : C

Description :


ईरानी यात्री मुल्ला बहबहानी ने 1807 ई., 1808 ई. एवं 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने मुर्शिदाबाद, मुंगेर, भागलपुर के नगरों की स्थिति तथा यहाँ के शिल्प, व्यापार आदि का उल्लेख किया है। उसने पटना नगर के धार्मिक, शैक्षिक तथा सांस्कृतिक जीवन का भी उल्लेख किया है। उसका यात्रा वृतांत 'मिरात-ए-अहबल-ए-जहांनामा' के नाम से जाना जाता है। उसके काल में पटना अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। वह पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग) कहता था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में उत्तर की ओर से नहीं मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) सोन
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?


A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-


A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के अधिकांश भाग फैला हुआ है-


A) पर्वतीय मिट्टी से
B) कछारी मिट्टी से
C) लैटेराइट मिट्टी से
D) काली मिट्टी से

View Answer

Related Questions - 5


जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

View Answer