मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?
A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के
Answer : C
Description :
ईरानी यात्री मुल्ला बहबहानी ने 1807 ई., 1808 ई. एवं 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने मुर्शिदाबाद, मुंगेर, भागलपुर के नगरों की स्थिति तथा यहाँ के शिल्प, व्यापार आदि का उल्लेख किया है। उसने पटना नगर के धार्मिक, शैक्षिक तथा सांस्कृतिक जीवन का भी उल्लेख किया है। उसका यात्रा वृतांत 'मिरात-ए-अहबल-ए-जहांनामा' के नाम से जाना जाता है। उसके काल में पटना अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। वह पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग) कहता था।
Related Questions - 1
बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) खाद्य सुरक्षा
B) मूल्य नियंत्रण
C) कमजोर वर्ग को समर्थन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?
A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने
Related Questions - 3
पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था ?
A) एलिस ने
B) अलैक्जेंडर ने
C) हेक्टर मुनरो ने
D) कार्नवालिस ने
Related Questions - 4
1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?
A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
B) श्रीकृष्ण सिंह
C) मोहम्मद जुबैर
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Related Questions - 5
सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?
A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग