Question :

मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

Answer : C

Description :


ईरानी यात्री मुल्ला बहबहानी ने 1807 ई., 1808 ई. एवं 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने मुर्शिदाबाद, मुंगेर, भागलपुर के नगरों की स्थिति तथा यहाँ के शिल्प, व्यापार आदि का उल्लेख किया है। उसने पटना नगर के धार्मिक, शैक्षिक तथा सांस्कृतिक जीवन का भी उल्लेख किया है। उसका यात्रा वृतांत 'मिरात-ए-अहबल-ए-जहांनामा' के नाम से जाना जाता है। उसके काल में पटना अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। वह पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग) कहता था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में नाबार्ड किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती है?


A) कृषि विकास
B) लघु उद्योग
C) कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?


A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने

View Answer

Related Questions - 4


15 नवम्बर, 2000 को बिहार विभाजन के उपरांत बिहार में जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 38
B) 37
C) 36
D) 35

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer