मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?
A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के
Answer : C
Description :
ईरानी यात्री मुल्ला बहबहानी ने 1807 ई., 1808 ई. एवं 1809 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने मुर्शिदाबाद, मुंगेर, भागलपुर के नगरों की स्थिति तथा यहाँ के शिल्प, व्यापार आदि का उल्लेख किया है। उसने पटना नगर के धार्मिक, शैक्षिक तथा सांस्कृतिक जीवन का भी उल्लेख किया है। उसका यात्रा वृतांत 'मिरात-ए-अहबल-ए-जहांनामा' के नाम से जाना जाता है। उसके काल में पटना अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। वह पटना को 'जयतुल हिन्द' (भारत का स्वर्ग) कहता था।
Related Questions - 1
महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?
A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की
Related Questions - 2
बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?
A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में
Related Questions - 4
बिहार में 1977 में एशियाई स्कूल स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ हुआ था?
A) छपरा
B) पटना
C) गया
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 5
बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोन पर हिमालय की एक चोटी है, इसे किस नाम से जाना जाता है?
A) कैमूर की पहाड़ी
B) राजगीर की पहाड़ी
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) सोमेश्वर की पहाड़ी