Question :

बिहार राज्य के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी (Drift Soil) की प्रधानता है?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) गंगा का उत्तरी मैदान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


बिहार के गंगा नदी के उत्तरी मैदान में अपोढ़ मिट्टी पायी जाती है। इस मिट्टी का निर्माण चट्टानों से हुआ है। जिसमें लौह, क्वार्ट्ज, कैलमाइड, डोलामाइट की प्रधानता होती है।


Related Questions - 1


बिहार में विद्युत ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?


A) ताप विद्युत
B) जल विद्युत
C) आण्विक ऊर्जा
D) गोबर गैस

View Answer

Related Questions - 2


सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य सरकार ने वर्ष 2006 में किसकी अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था?


A) गौतम सिंह
B) राधेश्याम गुप्ता
C) एन. एन. सिंह
D) डी. बंध्योपाध्याय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सन् 1977 में किस कमीशन के आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का आंदोलन शुरु हुआ था?


A) अय्यर कमीशन
B) मद्योलक कमीशन
C) मंडल कमीशन
D) मुंगेरी लाल कमीशन

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

View Answer