Question :

मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

Answer : B

Description :


यह सब महापद्मनंद के बारे में कहा गया है। यह नंद वंश का सर्वाधिक प्रतापी शासक था। उसके द्वारा विजित राजवंश के नाम इस प्रकार हैं- इक्ष्वाकु, पंचाल, काशी, हैहय, कलिंग, अश्मक कुरू, मिथिला तथा शूरसेन आदि।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?


A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के मैदानी भागों में औसत वर्षा कितनी होती है?


A) 100-200 सेमीᵒ
B) 150-200 सेमीᵒ
C) 100-150 सेमीᵒ
D) 50-100 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


किस जोन को विभाजित कर पूर्व-मध्य रेलवे (हाजीपुर) का गठन बिहार में किया गया था?


A) उत्तर-पूर्व रेवले
B) उत्तर-मध्य रेलवे
C) पूर्वी रेलवे
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित भूपेन्द्र नारायण मंडल कहाँ के थे ?


A) सीवान
B) पटना
C) मुंगेर
D) मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सरकार द्वारा महिला साक्षरता के लिए “अक्षर आंचल योजना”, जिसमें 40 लाख महिलाओं को प्रथम चरण में साक्षर होना है, कब लागू की गई थी?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2009 में
C) अगस्त 2010 में
D) अक्टूबर 2011 में

View Answer