Question :

मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

Answer : B

Description :


यह सब महापद्मनंद के बारे में कहा गया है। यह नंद वंश का सर्वाधिक प्रतापी शासक था। उसके द्वारा विजित राजवंश के नाम इस प्रकार हैं- इक्ष्वाकु, पंचाल, काशी, हैहय, कलिंग, अश्मक कुरू, मिथिला तथा शूरसेन आदि।


Related Questions - 1


बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था ?


A) मौर्यकाल
B) शुंग काल
C) गुप्तकाल
D) कण्व काल

View Answer

Related Questions - 2


सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख किस ग्रंथ से प्राप्त होता है?


A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) सामवेद में
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?


A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

View Answer