Question :

मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

Answer : B

Description :


यह सब महापद्मनंद के बारे में कहा गया है। यह नंद वंश का सर्वाधिक प्रतापी शासक था। उसके द्वारा विजित राजवंश के नाम इस प्रकार हैं- इक्ष्वाकु, पंचाल, काशी, हैहय, कलिंग, अश्मक कुरू, मिथिला तथा शूरसेन आदि।


Related Questions - 1


सुमेल कीजिए-

 

जिला              नदी


A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 2


अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल है-


A) 60.03 लाख हेक्टेयर
B) 56.65 लाख हेक्टेयर
C) 54.55 लाख हेक्टेयर
D) 70.04 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था?


A) ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन

View Answer

Related Questions - 5


असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?


A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा

View Answer