Question :

मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

Answer : B

Description :


यह सब महापद्मनंद के बारे में कहा गया है। यह नंद वंश का सर्वाधिक प्रतापी शासक था। उसके द्वारा विजित राजवंश के नाम इस प्रकार हैं- इक्ष्वाकु, पंचाल, काशी, हैहय, कलिंग, अश्मक कुरू, मिथिला तथा शूरसेन आदि।


Related Questions - 1


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer

Related Questions - 2


किस राजा ने पाटलिपुत्र को सर्वप्रथम मगध की राजधानी बनाया ?


A) उदयन
B) बिम्बिसार
C) नागदशक
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 3


गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?


A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सड़क से संपर्क वाले गांव का प्रतिशत है-


A) 50%
B) 52%
C) 54%
D) 57%

View Answer