Question :

स्वामी सहजानंद किसके नेता थे?


A) जनजातीय लोगों के
B) किसानों के
C) जमींदारों के
D) मजदूरों के

Answer : B

Description :


स्वामी सहजानंद किसानों के नेता थे। 1936 ई. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन हुआ। इसके अध्यक्ष स्वामी सहजानंद सरस्वती और महासचिव प्रोफेसर एन. जी. रंगा थे।


Related Questions - 1


बिहार के प्रसिद्ध “सीतामढ़ी योजना” क्या है?


A) यह प्रारंभिक शिक्षा विस्तार जिला मंडल योजना था
B) यह बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा शिक्षा तथा साक्षरता प्रसार कार्यक्रम था
C) उपर्युक्त दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कुसुमकुमारी देवी, सुश्री गौरी दास बिहार की चर्चित महिलाएं क्या थी?


A) क्रान्तिकारी
B) संगीतज्ञ
C) साहित्यकार
D) समाज सुधारक

View Answer

Related Questions - 3


1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटसन उद्योग के कारखाने कहाँ हैं?


A) भागलपुर एवं कटिहार में
B) औरंगाबाद एवं गया में
C) कटिहार एवं समस्तीपुर में
D) पंᵒ चंपारण एवं बांका में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के संदर्भ में 1993 की प्रस्तावित औद्योगिक नीति में किस नई व्यवस्था पर बल दिया गया था?


A) मेगा इंडस्ट्रीयल एस्टेट
B) सिंगल विंडो सिस्टम
C) आँकड़ा कोषांग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer