Question :

स्वामी सहजानंद किसके नेता थे?


A) जनजातीय लोगों के
B) किसानों के
C) जमींदारों के
D) मजदूरों के

Answer : B

Description :


स्वामी सहजानंद किसानों के नेता थे। 1936 ई. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन हुआ। इसके अध्यक्ष स्वामी सहजानंद सरस्वती और महासचिव प्रोफेसर एन. जी. रंगा थे।


Related Questions - 1


बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

View Answer

Related Questions - 2


राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पुरानी जलोढ़ मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) रोहतास-गया-पटना-मुंगेर-भागलपुर क्षेत्र में
B) वैशाली-सारण-मुजफ्फरपुर-चंपारण
C) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ?


A) फरुर्खसियर
B) शाह आलम - II
C) मुहम्मद शाह रंगीला
D) बहादुरशाह (मुअज्जम)

View Answer

Related Questions - 5


‘मगही का शैली’ किसे कहा जाता है?


A) सूरजनाथ चौबे
B) सुरेश दुबे
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) हरिहर पाठक

View Answer