Question :

बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ?


A) फरुर्खसियर
B) शाह आलम - II
C) मुहम्मद शाह रंगीला
D) बहादुरशाह (मुअज्जम)

Answer : B

Description :


बिहार में मुगल शासक शाह आलम द्वितीय (1759-1806 ई.) का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ था। मुगल सम्राट आलमगीर द्वितीय की मृत्यु के बाद अली गौहर (शाह आलम द्वितीय) का पटना में अंग्रेजों की फैक्टरी में राज्याभिषेक किया गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस मधुबनी पेंटिंग कलाकार को पद्मश्री पुरस्कार 2010 के लिए दिया गाय था?


A) महासुंदरी देवी
B) महाश्वेता देवी
C) गुलजार देवी
D) किरण देवी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 3


रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?


A) फतेहपुर सिकरी
B) ताजमहल
C) लालकिला
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?


A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?


A) महेश नारायण
B) पुरुषोतम नारायण नन्दा की
C) बाबू महेश्वरी
D) सच्चिदानन्द सिन्हा

View Answer