Question :

बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ?


A) फरुर्खसियर
B) शाह आलम - II
C) मुहम्मद शाह रंगीला
D) बहादुरशाह (मुअज्जम)

Answer : B

Description :


बिहार में मुगल शासक शाह आलम द्वितीय (1759-1806 ई.) का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ था। मुगल सम्राट आलमगीर द्वितीय की मृत्यु के बाद अली गौहर (शाह आलम द्वितीय) का पटना में अंग्रेजों की फैक्टरी में राज्याभिषेक किया गया।


Related Questions - 1


तृतीय बौद्ध संगीति की आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) कनिष्क
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कितने विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे?


A) 47
B) 71
C) 41
D) 57

View Answer

Related Questions - 3


प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में राज्य पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौन-से निगम कार्यरत हैं?


A) बिहार राज्य वित्त निगम
B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे


A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस

View Answer