Question :

बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ?


A) फरुर्खसियर
B) शाह आलम - II
C) मुहम्मद शाह रंगीला
D) बहादुरशाह (मुअज्जम)

Answer : B

Description :


बिहार में मुगल शासक शाह आलम द्वितीय (1759-1806 ई.) का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ था। मुगल सम्राट आलमगीर द्वितीय की मृत्यु के बाद अली गौहर (शाह आलम द्वितीय) का पटना में अंग्रेजों की फैक्टरी में राज्याभिषेक किया गया।


Related Questions - 1


गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन में भारत में ओडिशा प्रथम स्थान पर है जबकि बिहार का स्थान


A) तीसरा है।
B) चौथा है।
C) दूसरा है।
D) पाँचवाँ है।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?


A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के किस जिले में काकोलत जलप्रपात है?


A) नालंदा
B) गया
C) नवादा
D) लखीसराय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षापात कितना है?


A) 1098 मिᵒ मिᵒ
B) 1378 मिᵒ मिᵒ
C) 1178 मिᵒ मिᵒ
D) 1298 मिᵒ मिᵒ

View Answer