निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?
A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान
Answer : D
Description :
चीनी यात्री फाहियान, 399 ई. में गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया था। फाहयान ने चन्द्रगुप्त द्वितीय की धार्मिक सहिष्णुता की नीति एवं कुशल प्रशासन की मुक्त कंठ प्रशंसा की है। गुप्तकालीन आर्थिक शिर दशा पर प्रकाश डालते हुए फाहयान ने कहा है इस समय साधारण क्रय-विक्रय में कौड़ियों का प्रयोग होता था।
Related Questions - 1
बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?
A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल
Related Questions - 2
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय
Related Questions - 3
बिहार के प्रसिद्ध संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेंट किस सुल्तान ने किया था?
A) बलबन
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) मोहम्मद तुगलक
D) फिरोज तुगलक
Related Questions - 4
बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?
A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी
Related Questions - 5
बिहार के प्रथम राष्ट्रीय महाविद्यालय की 1921 में स्थापना कहाँ हुई थी?
A) पटना
B) भागलपुर
C) नालन्दा
D) गया