निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?
A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान
Answer : D
Description :
चीनी यात्री फाहियान, 399 ई. में गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया था। फाहयान ने चन्द्रगुप्त द्वितीय की धार्मिक सहिष्णुता की नीति एवं कुशल प्रशासन की मुक्त कंठ प्रशंसा की है। गुप्तकालीन आर्थिक शिर दशा पर प्रकाश डालते हुए फाहयान ने कहा है इस समय साधारण क्रय-विक्रय में कौड़ियों का प्रयोग होता था।
Related Questions - 1
ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?
A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) जमशेदपुर
Related Questions - 2
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?
A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०