निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?
A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान
Answer : D
Description :
चीनी यात्री फाहियान, 399 ई. में गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया था। फाहयान ने चन्द्रगुप्त द्वितीय की धार्मिक सहिष्णुता की नीति एवं कुशल प्रशासन की मुक्त कंठ प्रशंसा की है। गुप्तकालीन आर्थिक शिर दशा पर प्रकाश डालते हुए फाहयान ने कहा है इस समय साधारण क्रय-विक्रय में कौड़ियों का प्रयोग होता था।
Related Questions - 1
भारत में बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परियोजना है?
A) पᵒ बंगाल तथा बिहार
B) बिहार तथा झारखंड
C) बिहार तथा उत्तर प्रदेश
D) झारखंड तथा ओडिशा
Related Questions - 2
बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंचायतों में अति पिछड़े वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?
A) 33%
B) 20%
C) 27%
D) 26%
Related Questions - 3
बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे ?
A) मार्टिमर हवीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिंघम
Related Questions - 4
बिहार राज्य के वनस्पति प्रदेश में कौन सम्मिलित नहीं है?
A) अर्द्धपर्णपाती वन
B) सदाबहार वन
C) शुष्क पर्णपाती वन
D) तराई वन
Related Questions - 5
बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?
A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम