Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?


A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान

Answer : D

Description :


चीनी यात्री फाहियान, 399 ई. में गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया था। फाहयान ने चन्द्रगुप्त द्वितीय की धार्मिक सहिष्णुता की नीति एवं कुशल प्रशासन की मुक्त कंठ प्रशंसा की है। गुप्तकालीन आर्थिक शिर दशा पर प्रकाश डालते हुए फाहयान ने कहा है इस समय साधारण क्रय-विक्रय में कौड़ियों का प्रयोग होता था।


Related Questions - 1


बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?


A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए किन-किन अधिनियमों को पारित किया गया है?


A) सिंगल विन्डो अधिनियम-2006
B) वैट सरलीकरण अधिनियम-2006
C) बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अधिनियम-2006
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


कैमूल पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) चूना पत्थर
C) लीथियम
D) बॉक्साइट

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 'राजनैतिक पीड़ित दिवस' कब मनाया गया था ?


A) 15 अगस्त, 1928
B) 10 अगस्त, 1929
C) 10 अगस्त, 1930
D) 10 अगस्त, 1931

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः


A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी

View Answer