निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?
A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान
Answer : D
Description :
चीनी यात्री फाहियान, 399 ई. में गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया था। फाहयान ने चन्द्रगुप्त द्वितीय की धार्मिक सहिष्णुता की नीति एवं कुशल प्रशासन की मुक्त कंठ प्रशंसा की है। गुप्तकालीन आर्थिक शिर दशा पर प्रकाश डालते हुए फाहयान ने कहा है इस समय साधारण क्रय-विक्रय में कौड़ियों का प्रयोग होता था।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 2
मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शासक के अधीन प्रारम्भ हुआ?
A) बिम्बिसार
B) जरासन्ध
C) चन्द्रगुप्तमौर्य
D) अजातशत्रु
Related Questions - 3
बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
A) 23 अक्टूबर, 1768 को
B) 23 अक्टूबर, 1760 को
C) 22 अक्टूबर, 1764 को
D) 23 जून, 1764 को
Related Questions - 4
1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?
A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट
Related Questions - 5
दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857