Question :

बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?


A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल

Answer : C

Description :


बिहार सरकार ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस को शिक्षा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। ऐसा करने वाला बिहार भारत का प्रथम राज्य है।


Related Questions - 1


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे ?


A) मार्टिमर हवीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिंघम

View Answer

Related Questions - 3


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस भाग में उर्वरक भूमि का फैलाव है, जो सरयू, गंडक एवं गंगा नदियों के बहाव के कारण है?


A) दक्षिणी
B) उत्तरी
C) पूर्वी
D) पश्चिमी

View Answer