बिहार में शहद का औसत उत्पादन कितना है-
A) 60 किलोग्राम प्रति बक्सा
B) 20 किलोग्राम प्रति बक्सा
C) 80 किलोग्राम प्रति बक्सा
D) 30 किलोग्राम प्रति बक्सा
Answer : C
Description :
देश की कुल शहद उत्पादन का 13 प्रतिशत बिहार उत्पादन करता है। बिहार में शहद की वर्तमान उत्पादन क्षमता 1300 टन है। जो 2015 तक बढ़ाकर 3,900 टन करने का लक्ष्य रखा गया है।
Related Questions - 1
बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?
A) 5 फरवरी, 1860
B) 5 जनवरी, 1861
C) 5 मार्च, 1859
D) 5 मई, 1960
Related Questions - 2
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके कहाँ भेजा गया था?
A) कैम्प जेल
B) हजारीबाग जेल
C) भागलपुर जेल
D) बांकीपुर जेल
Related Questions - 3
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Related Questions - 4
जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?
A) जनवरी, 1946 में
B) फरवरी, 1946 में
C) मार्च, 1946 में
D) अप्रैल, 1946 में
Related Questions - 5
शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी