Question :

बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि है-


A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


मौर्य अभिलेखों में शाहबाजगढ़ी एवं मानसेहरा (पाकिस्तान) के अभिलेख खरोष्ठी लिपि में उत्कीर्ण है। तक्षशिला एवं लघमान (काबुल के समीप अफगानिस्तान) अभिलेख अरमाइक लिपि में उत्कीर्ण है। शर-ए-कुना (कंधार, अफगानिस्तान) अभिलेख एवं ग्रीक (द्विभाषी एवं द्विलिपिक) में उत्कीर्ण है। इसके अतिरिक्त सभी मौर्य शिलालेख, लघुशिला लेख, स्तंभ लेख एवं लघु स्तंभ लेख ब्राह्मी लिपि में उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?


A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?


A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है?


A) सीतामढ़ी
B) समस्तीपुर
C) भोजपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?


A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय

View Answer