Question :

बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि है-


A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


मौर्य अभिलेखों में शाहबाजगढ़ी एवं मानसेहरा (पाकिस्तान) के अभिलेख खरोष्ठी लिपि में उत्कीर्ण है। तक्षशिला एवं लघमान (काबुल के समीप अफगानिस्तान) अभिलेख अरमाइक लिपि में उत्कीर्ण है। शर-ए-कुना (कंधार, अफगानिस्तान) अभिलेख एवं ग्रीक (द्विभाषी एवं द्विलिपिक) में उत्कीर्ण है। इसके अतिरिक्त सभी मौर्य शिलालेख, लघुशिला लेख, स्तंभ लेख एवं लघु स्तंभ लेख ब्राह्मी लिपि में उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


बिम्बिसार एवं अजातशत्रु किस वंश का था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?


A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाला जिला कौन है?


A) सीतामढ़ी
B) अरवल
C) शिवहर
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 4


गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के कुल आबादी में से कितने प्रतिशत लोग आवासहीन हैं?


A) 60.2%
B) 50.4%
C) 35.1%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer