Question :

बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि है-


A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


मौर्य अभिलेखों में शाहबाजगढ़ी एवं मानसेहरा (पाकिस्तान) के अभिलेख खरोष्ठी लिपि में उत्कीर्ण है। तक्षशिला एवं लघमान (काबुल के समीप अफगानिस्तान) अभिलेख अरमाइक लिपि में उत्कीर्ण है। शर-ए-कुना (कंधार, अफगानिस्तान) अभिलेख एवं ग्रीक (द्विभाषी एवं द्विलिपिक) में उत्कीर्ण है। इसके अतिरिक्त सभी मौर्य शिलालेख, लघुशिला लेख, स्तंभ लेख एवं लघु स्तंभ लेख ब्राह्मी लिपि में उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


राज्य के मंत्री परिषद् के सदस्यों यानी राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) विधान सभा

View Answer

Related Questions - 2


गुप्तकाल की एक सुंदर कार्तिकेय की मूर्ति किस जिले में प्राप्त हुई थी?


A) पटना
B) सारण
C) भागलपुर
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद् में कितनी सीटें प्राप्त की थी?


A) 10
B) 8
C) 6
D) 4

View Answer