Question :

बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि है-


A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


मौर्य अभिलेखों में शाहबाजगढ़ी एवं मानसेहरा (पाकिस्तान) के अभिलेख खरोष्ठी लिपि में उत्कीर्ण है। तक्षशिला एवं लघमान (काबुल के समीप अफगानिस्तान) अभिलेख अरमाइक लिपि में उत्कीर्ण है। शर-ए-कुना (कंधार, अफगानिस्तान) अभिलेख एवं ग्रीक (द्विभाषी एवं द्विलिपिक) में उत्कीर्ण है। इसके अतिरिक्त सभी मौर्य शिलालेख, लघुशिला लेख, स्तंभ लेख एवं लघु स्तंभ लेख ब्राह्मी लिपि में उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?


A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उद्देश्य है-


A) गरीबी उन्मूलन
B) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की आय वृद्धि
C) गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में लाल-बलुई मिट्टी का विस्तार किस पठारी भाग में पाया जाता है?


A) रोहतास
B) कैमूर
C) रोहतास एवं कैमूर
D) सोमेश्वर एवं हिमालय

View Answer

Related Questions - 4


जय प्रकाश दिवस कब मनाया गया था?


A) जनवरी 1946 में
B) फरवरी 1946 में
C) मार्च 1946 में
D) अप्रैल 1946

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?


A) मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में जन्मी बालिकाओं को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
B) कन्या विवाह योजना में मैंट्रिक पास वे कन्याएँ जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 60,000 रुᵒ से कम है विवाह के अवसर पर 5000 रुᵒ प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
C) बिहार में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना हुई है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer