Question :

बलथर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-से हैं?


A) अरहर, ज्वार, बाजरा
B) गेहूँ, ईख, कपास
C) अरहर, धान, जूट
D) जूट, धान, मक्का

Answer : A

Description :


बिहार में बलथर मिट्टी का क्षेत्र (गंगा के मैदान की दक्षिण सीमा जहाँ से छोटानागपुर का पठारी हिस्सा आरंभ होता है।) इसका रंग पीला और लाल होता है। इसमें रेत और कंकड़ की बहुलता होती है और इसकी उर्वरा शक्ति काफी कम होती हौ। इस मिट्टी में अरहर, ज्वार-बाजरा, मोटे अनाज की पैदावार की जाती है।


Related Questions - 1


कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को किस जिला पर अधिकार स्थापित किया था?


A) रीवा
B) मिर्जापुर
C) आजमगढ़
D) झांसी

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मगध के परवर्ती गुप्त शासकों का सही क्रम है-


A) जीवितगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, दामोदरगुप्त, महासेनगुप्त, माधवगुप्त, कुमारगुप्त
B) हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमारगुप्त, दामोदरगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त, आदित्य सेन
C) महासेनगुप्त, देवगुप्त, आदित्य सेन, दामोदर गुप्त, माधवगुप्त, हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमार गुप्त
D) दामोदरगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, जीवितगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


भारत देश का सबसे कम नगरीकृत राज्यों में बिहार का स्थान है-


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) छठा

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार भारत में अर्वाधिक लिंगानुपात में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) 20वाँ
B) 19वाँ
C) 21वाँ
D) 22वाँ

View Answer