Question :

बिहार के उत्तर पश्चिम में स्थित हरदा नदी की घाटी को क्या कहा जाता है?


A) रामनगर दून
B) दून घाटी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


पश्चिम चम्पारण में शिवालिक की दो श्रेणियाँ स्पष्ट पायी जाती है जिसके बीच एक सक्रिय अनुदैर्ध्य घाटी है। वस्तुतः यह दून घाटी है। जिसे हरहा नदी की घाटी भी कहते हैं। यह नदी घाटी दो समानांतर श्रेणियों क्रमशः रामनगर दून श्रेणी और सोमेश्वर श्रेणी के बीच स्थित है।


Related Questions - 1


जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूती वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक कहाँ फैला हुआ है?


A) भागलपुर
B) गया
C) फुलवारी शरीफ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?


A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के संदर्भ में 1995 की औद्योगिक नीति में औद्योगिक इकाइयों की जमीन की बन्दोबस्ती (पट्टा) कितने वर्ष के लिए हुआ था?


A) 30
B) 90
C) 99
D) 33

View Answer