Question :

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?


A) 1921 में
B) 1934 में
C) 1935 में
D) 1939 में

Answer : B

Description :


1931 ई. में गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थपना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्य थे- रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेन्द्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिंह आदि। इस संगठन का तालमेल कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से था। कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक 1934 ई. में पटना में हुई


Related Questions - 1


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है।


A) 990
B) 881
C) 1102
D) 1106

View Answer

Related Questions - 2


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer