कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?
A) 1921 में
B) 1934 में
C) 1935 में
D) 1939 में
Answer : B
Description :
1931 ई. में गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थपना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्य थे- रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेन्द्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिंह आदि। इस संगठन का तालमेल कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से था। कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक 1934 ई. में पटना में हुई
Related Questions - 1
बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?
A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार राज्य क्रिकेट संघ एवं बिहार राज्य शतरंज संघ की स्थापना 1937 में हुई
B) बिहार फुटबॉल संघ एवं बिहार हॉकी संघ की स्थापना 1986 में हुई।
C) 1975-76 में स्पोर्टस अथॉरिटी का गठन हुआ।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में कहाँ टेक्सटाईल एवं हैंडलूम पार्क की स्थापना हुई है?
A) बिहटा
B) पटना
C) कहलगाँव
D) नालंदा
Related Questions - 4
बिहार में दलदली मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) मुजफ्फरपुर से सहरसा तक
B) सीवान से बक्सर तक
C) गोपालगंज से पटना तक
D) पश्चिम चम्पारण से किशनगंज तक
Related Questions - 5
पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?
A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली