Question :

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?


A) 1921 में
B) 1934 में
C) 1935 में
D) 1939 में

Answer : B

Description :


1931 ई. में गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थपना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्य थे- रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेन्द्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिंह आदि। इस संगठन का तालमेल कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से था। कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक 1934 ई. में पटना में हुई


Related Questions - 1


रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?


A) फतेहपुर सिकरी
B) ताजमहल
C) लालकिला
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार से गुजरने वाला ग्रांड ट्रंक रोड को किस नाम से पुकारते हैं।


A) राष्ट्रीय राजमार्ग-7
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-5

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में जलप्रपात का सही समूह है-


A) काकोलत – दुर्गावती - जिआरखुण्ड
B) काकोलत – दुर्गावती – कर्मनाशा नदी पर प्रपात
C) उपर्युक्त दोनों (1) और (2) सही
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किसका शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है?


A) रामनगर दून
B) कैमूर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer