कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?
A) 1921 में
B) 1934 में
C) 1935 में
D) 1939 में
Answer : B
Description :
1931 ई. में गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थपना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्य थे- रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेन्द्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिंह आदि। इस संगठन का तालमेल कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से था। कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक 1934 ई. में पटना में हुई
Related Questions - 1
प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में
Related Questions - 2
किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?
A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Related Questions - 3
महानंदा नदी गंगा में कहाँ मिलती है?
A) कटिहार के दक्षिण-पश्चिम में
B) कटिहार के दक्षिण-पूर्व में
C) किशनगंज के दक्षिण-पूर्व में
D) पूर्णिया के दक्षिण-पूर्व में
Related Questions - 4
"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?
A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग
Related Questions - 5
बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-
सूची-। सूची-।।
(मुख्य नदी) (जिसमें यह नदी मिलती है।)
A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन