Question :

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?


A) 1921 में
B) 1934 में
C) 1935 में
D) 1939 में

Answer : B

Description :


1931 ई. में गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुरी और रामानंद मिश्रा आदि ने बिहार सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया। 1934 ई. में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थपना हुई। इसके अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव और सचिव जयप्रकाश नारायण थे। अन्य सदस्य थे- रामवृक्ष बेनीपुरी, गंगाशरण सिन्हा, योगेन्द्र शुक्ल, अब्दुल बारी, कर्पूरी ठाकुर, बसावन सिंह आदि। इस संगठन का तालमेल कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से था। कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक 1934 ई. में पटना में हुई


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?


A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर बिहार के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है।


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन
B) चीनी, जूट, कागज, दवा
C) चीनी, इंजीनियरिंग एवं रबर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के कौन से खिलाड़ी शतरंज से संबंधित नहीं हैं?


A) संजीव कुमार
B) पप्पू रमानी
C) विशाल सरीन
D) तिलक राज

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

View Answer