Question :

कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


अनुच्छेद 199(3) में उल्लेख है कि विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय विधान सभा का अध्यक्ष करता है। उसका निर्णय अन्तिम होगा। अनुच्छेद 199(4) में उल्लेख है कि जब धन विधेयक विधान परिषद् में भेजा जाता है तथा जब उसे राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा जाता है तब उस पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर सहित यह प्रमाण अंकित रहता है कि वह धन विधेयक है।


Related Questions - 1


बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या गठन किया गया है?


A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद
B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चमड़ा प्रसंस्करण के उद्योग कहाँ है?


A) पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और बरौनी में
B) गोपालगंज, सीवान, छपरा, औरंगाबाद में
C) नालंदा, रीगा एवं भागलपुर में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजनेवाला कौन शासक था ?


A) सिकन्दर
B) सेल्यूकस
C) डेमेट्रियस
D) डिमॉक्लीस

View Answer

Related Questions - 5


गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सोन नदी
B) फल्गु नदी
C) गण्डक नदी
D) कोसी नदी

View Answer