Question :

कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


अनुच्छेद 199(3) में उल्लेख है कि विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय विधान सभा का अध्यक्ष करता है। उसका निर्णय अन्तिम होगा। अनुच्छेद 199(4) में उल्लेख है कि जब धन विधेयक विधान परिषद् में भेजा जाता है तथा जब उसे राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा जाता है तब उस पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर सहित यह प्रमाण अंकित रहता है कि वह धन विधेयक है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में शहरी आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 13.14%
C) 12.86%
D) 21.67%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं?


A) पूर्व प्रस्तर
B) मध्य प्रस्तर
C) नव प्रस्तर
D) हड़प्पा

View Answer

Related Questions - 3


अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस नगर में दूरदर्शन का प्रथम केंद्र स्थापित हुआ था?


A) पटना
B) बांका
C) भागलपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?


A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग

View Answer