Question :

कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


अनुच्छेद 199(3) में उल्लेख है कि विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय विधान सभा का अध्यक्ष करता है। उसका निर्णय अन्तिम होगा। अनुच्छेद 199(4) में उल्लेख है कि जब धन विधेयक विधान परिषद् में भेजा जाता है तथा जब उसे राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा जाता है तब उस पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर सहित यह प्रमाण अंकित रहता है कि वह धन विधेयक है।


Related Questions - 1


बिहार के मुंगेर में भीम बांध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) सदाबहार वन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गया
B) गिरिव्रज
C) वैशाली
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 3


भारत में बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परियोजना है?


A) पᵒ बंगाल तथा बिहार
B) बिहार तथा झारखंड
C) बिहार तथा उत्तर प्रदेश
D) झारखंड तथा ओडिशा

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 5


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?


A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट

View Answer