Question :

कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


अनुच्छेद 199(3) में उल्लेख है कि विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय विधान सभा का अध्यक्ष करता है। उसका निर्णय अन्तिम होगा। अनुच्छेद 199(4) में उल्लेख है कि जब धन विधेयक विधान परिषद् में भेजा जाता है तथा जब उसे राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा जाता है तब उस पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर सहित यह प्रमाण अंकित रहता है कि वह धन विधेयक है।


Related Questions - 1


बिहार में दवाएं बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) छपरा में
D) मुंगेर में

View Answer

Related Questions - 2


बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशि आवंटित की थी?


A) 1722.42 लाख
B) 16722.33 लाख
C) 1922.42 लाख
D) 1935.35 लाख

View Answer

Related Questions - 3


द्वितीय विश्वयुद्ध में इंग्लैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र कब दिया था?


A) 31 अक्टूबर 1937 को
B) 31 अक्टूबर 1939 को
C) 31 अक्टूबर 1940 को
D) 31 अक्टूबर 1941 को

View Answer

Related Questions - 4


पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?


A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer