Question :

कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

Answer : B

Description :


अनुच्छेद 199(3) में उल्लेख है कि विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय विधान सभा का अध्यक्ष करता है। उसका निर्णय अन्तिम होगा। अनुच्छेद 199(4) में उल्लेख है कि जब धन विधेयक विधान परिषद् में भेजा जाता है तथा जब उसे राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा जाता है तब उस पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर सहित यह प्रमाण अंकित रहता है कि वह धन विधेयक है।


Related Questions - 1


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है।


A) 990
B) 881
C) 1102
D) 1106

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मानसून कब लौटता है?


A) सितम्बर के प्रथम सप्ताह में
B) मध्य अक्टूबर में
C) सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में
D) अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में

View Answer

Related Questions - 3


कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?


A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक जीवन
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का वह जिला जिसकी सीमा नेपाल एवं उत्तर प्रदेश दोनों को स्पर्श करती है?


A) गोपालगंज
B) पश्चिमी चम्पारण
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer