Question :

कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

Answer : B

Description :


बलिया के समीप अंग्रेजों के साथ युद्ध में विजयी होने के बाद जगदीशपुर की ओर लौटने के प्रयास में कुँवर सिंह ने 23अप्रैल, 1858 में कैप्टन डगलस को पराजित किया लेकिन इसके तीन दिन पश्चात् उनकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के प्रथम राज्यपाल थे।


A) जयराम दस दौलतराम
B) डॉᵒ जाकिर हुसैन
C) डॉᵒ श्रीकृष्ण सिंह
D) नित्यानन्द कानूनगो

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?


A) 1916 ईᵒ
B) 1917 ईᵒ
C) 1915 ईᵒ
D) 1921 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जूय सर्वाधिक कहाँ पैदा किया जाता है?


A) सहरसा
B) पूर्णिया
C) चंपारण
D) मुजफ्फरपुर

View Answer