Question :
A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड
Answer : B
कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?
A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड
Answer : B
Description :
बलिया के समीप अंग्रेजों के साथ युद्ध में विजयी होने के बाद जगदीशपुर की ओर लौटने के प्रयास में कुँवर सिंह ने 23अप्रैल, 1858 में कैप्टन डगलस को पराजित किया लेकिन इसके तीन दिन पश्चात् उनकी मृत्यु हो गई।
Related Questions - 1
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?
A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?
A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा
Related Questions - 4
बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?
A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।
A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।