Question :

कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

Answer : B

Description :


बलिया के समीप अंग्रेजों के साथ युद्ध में विजयी होने के बाद जगदीशपुर की ओर लौटने के प्रयास में कुँवर सिंह ने 23अप्रैल, 1858 में कैप्टन डगलस को पराजित किया लेकिन इसके तीन दिन पश्चात् उनकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


बिहार रिसर्च सोसाईटी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1915 ई. में
B) 1919 ई. में
C) 1930 ई. में
D) 1932 ई. में

View Answer

Related Questions - 2


किस दिनांक को बिहार में गांधी दिवस के रूप में मानाया गया था?


A) 8 अगस्त, 1942
B) 10 अगस्त, 1942
C) 11 अगस्त, 1942
D) 15 जून, 1944

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में लॉन टेनिस से संबंधित कौन-से-कथन सत्य है?


A) लॉन टेनिस की शुरुआत 1912 के पूर्व, पटना में ही बांकीपुर एवं पटना न्यू क्लब में हुई
B) 1930 में ब्रिटिश टीम के साथ लॉन टेनिस में डेविस कप का आयोजन हुआ।
C) 1970 में पाकिस्तान की टीम के साथ पटना में डेविस कप का मैच आयोजित हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में वर्तमान में कुल कितने जिले हैं?


A) 37
B) 40
C) 38
D) 39

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?


A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)

View Answer