Question :

प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) अजातशत्रु के काल में
B) कालाशोक के काल में
C) अशोक के काल में
D) बिन्दुसार के काल में

Answer : A

Description :


हर्यक वंश के शासक अजातशत्रु के शासन काल में राजगीर की सप्तपर्णि गुफा में 483 ई.पू. में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था। इसी संगीति में बुद्ध की शिक्षाओं को सुतपिटक तथा विनयपिटक में संकलित किया गया।


Related Questions - 1


किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में जौ का उत्पादन होता है-


A) मुजफ्फरपुर
B) पूर्णिया
C) गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 5


मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?


A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer