Question :

विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?


A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली

Answer : A

Description :


विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष भागलपुर नगर के पास है। भागलपुर के समीप विक्रमशिला का नगर पाल युग में एक महत्वपूर्ण शैक्षिक केन्द्र रहा था। इसके अवशेष अंतीचक में प्राप्त हुए हैं। इस विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मपाल द्वारा की गयी थी। यह एक आवासीय शिक्षा केन्द्र था जिसकी सहायता के लिए समीपवर्ती गाँव अनुदान स्वरुप दिए गए थे। तुर्को के आगमन के पश्चात् इसका पतन हुआ।


Related Questions - 1


12 फरवरी 1999 को बिहार में कौन-सा राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) चौथा राष्ट्रपति शासन
B) सातवाँ राष्ट्रपति शासन
C) आठवाँ राष्ट्रपति शासन
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?  


A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?


A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?


A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु

View Answer