Question :

विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?


A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली

Answer : A

Description :


विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष भागलपुर नगर के पास है। भागलपुर के समीप विक्रमशिला का नगर पाल युग में एक महत्वपूर्ण शैक्षिक केन्द्र रहा था। इसके अवशेष अंतीचक में प्राप्त हुए हैं। इस विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मपाल द्वारा की गयी थी। यह एक आवासीय शिक्षा केन्द्र था जिसकी सहायता के लिए समीपवर्ती गाँव अनुदान स्वरुप दिए गए थे। तुर्को के आगमन के पश्चात् इसका पतन हुआ।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार राज्य के किस जिले मे नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है?


A) मुंगेर
B) अरवल
C) बाँका
D) शिवहर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का कौन-सा स्थान गांधीजी के शब्दों में 'तीर्थस्थान' था?


A) मधुबनी
B) जीरादेई
C) मोतिहारी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?


A) हुलास लाल
B) जयरामदास
C) सेवकराम
D) शिवदयाल लाल

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की विधानसभा की अवधि कितनी होती है?


A) 5 वर्ष का
B) 6 वर्ष का
C) 7 वर्ष का
D) 3 वर्ष का

View Answer