Question :

विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?


A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली

Answer : A

Description :


विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष भागलपुर नगर के पास है। भागलपुर के समीप विक्रमशिला का नगर पाल युग में एक महत्वपूर्ण शैक्षिक केन्द्र रहा था। इसके अवशेष अंतीचक में प्राप्त हुए हैं। इस विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मपाल द्वारा की गयी थी। यह एक आवासीय शिक्षा केन्द्र था जिसकी सहायता के लिए समीपवर्ती गाँव अनुदान स्वरुप दिए गए थे। तुर्को के आगमन के पश्चात् इसका पतन हुआ।


Related Questions - 1


बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी

View Answer

Related Questions - 2


कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 8.12%
C) 11.34%
D) 16.25%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की उत्तर से दक्षिण तक कितनी लम्बाई है?


A) 345 किमीᵒ
B) 483 किमीᵒ
C) 445 किमीᵒ
D) 583 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?


A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ

View Answer