Question :

किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बोधगया, राजगीर, वैशाली तीनों से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है। बोध गया में महात्मा बुद्ध को महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। अशोक ने अपने राज्याभिषेक के दसवें वर्ष में इस नगर की यात्रा की थी और यहाँ एक स्तूप का निर्माण कराया। राजगीर मगध साम्राज्य की राजधानी थी। राजगीर, महाभारत के जरासंध, हर्यक वंश के बिम्बिसार और अजातशत्रु की राजधानी थी। यह स्थल भगवान बुद्ध का निवास स्थान रहा। ध्रकूट पर्वत पर बुद्ध ने बिम्बिसार को दीक्षा दी। चीनी यात्री स्वेनसांग ने इस नगर की यात्रा की थी। वैशाली वज्जि संघ का सदस्य था। बुद्ध अपने उपदेशों के प्रचार के लिए यहाँ आये थे यहीं पर बौद्ध संघ में महिलाओं का प्रवेश शुरू हुआ और इस संघ में प्रवेश करने वाली पहली महिला प्रजापति गौतमी थी। वैशाली की नगर वधू आम्रपाली यहीं पर बुद्ध की शिष्या बनी।


Related Questions - 1


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer

Related Questions - 2


2001-2011 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है-


A) नवादा
B) गया
C) शिवहर
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चीनी मिल का मुख्य उप-उत्पाद है?


A) गुड़
B) मिठाई
C) खांड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का कौन-सा शहर कोलम्बो-बैंकाक उड़ान की सीधी सेवा से जुड़ा हुआ है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रांतीय सम्मेलन का 28वाँ सम्मेलन मुंगेर में 1929 में हुआ था, जिसमें-


A) स्वाधीनता का प्रतिपादन किया
B) कांग्रेस को अनुशंसा किया गया कि 1 जनवरी, 1930 को अपना लक्ष्य पूर्ण स्वाधीनता घोषित करें।
C) वायसराय की 31 अक्टूबर की घोषणा की निंदा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer