Question :

बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी

Answer : D

Description :


पुरानी जलोढ़ मिट्टी को करैल-केवाल मिट्टी भी कहते हैं। गंगा के दक्षिणी भाग में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर तक इस मिट्टी का विस्तार है। यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी है। इसका रंग गहरा भूरा तथा पीला होता है। इसमें क्षारीय तथा अम्लीय गुण बहुत संतुलित रुप से मिलते हैं। यह बहुत उपजाऊ मिट्टी है।


Related Questions - 1


बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?


A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) पावापुरी
C) पाटलिपुत्र
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 3


पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?


A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786

View Answer

Related Questions - 4


भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer