Question :
A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी
Answer : D
बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी
Answer : D
Description :
पुरानी जलोढ़ मिट्टी को करैल-केवाल मिट्टी भी कहते हैं। गंगा के दक्षिणी भाग में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर तक इस मिट्टी का विस्तार है। यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी है। इसका रंग गहरा भूरा तथा पीला होता है। इसमें क्षारीय तथा अम्लीय गुण बहुत संतुलित रुप से मिलते हैं। यह बहुत उपजाऊ मिट्टी है।
Related Questions - 1
बिहार के किस जिले की सीमा नेपाल से लगने वाले जिलों में सबसे कम है?
A) सुपौल
B) मधुबनी
C) सीतामढ़ी
D) अररिया
Related Questions - 2
बिहार का सबसे बड़ा अभयारण्य कौन हैं?
A) कैमूर अभयारण्य
B) वाल्मीकि नगर वन्य जीव अभयारण्य
C) संजय गाँधी जैविक उद्यान
D) राजगीर अभयारण्य
Related Questions - 3
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार
Related Questions - 4
बिहार में निर्माणधीन आयुद्ध कारखाना किस स्थान पर स्थापित है?
A) गया
B) हरनौत
C) राजगीर
D) रक्सौल
Related Questions - 5
वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था-
A) सामाजिक तथा धार्मिक सुधार
B) मुस्लिमों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध
C) भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति
D) उपर्युक्त सभी