बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी
Answer : D
Description :
पुरानी जलोढ़ मिट्टी को करैल-केवाल मिट्टी भी कहते हैं। गंगा के दक्षिणी भाग में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर तक इस मिट्टी का विस्तार है। यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी है। इसका रंग गहरा भूरा तथा पीला होता है। इसमें क्षारीय तथा अम्लीय गुण बहुत संतुलित रुप से मिलते हैं। यह बहुत उपजाऊ मिट्टी है।
Related Questions - 1
राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?
A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?
A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी
Related Questions - 3
1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?
A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट
Related Questions - 4
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-
नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) इंद्रपुरी जलाशय | (1) 345 मेगावाट |
(b) सिनाफदर पीएसएस | (2) 450 |
(c) पंचगोटिया सीएसएस | (3) 225 |
(d) डगमारा बैराज | (4) 126 |
कूटः A B C D
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 5
तृतीय बौद्ध संगीति की आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) कनिष्क
D) अशोक