Question :

बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी

Answer : D

Description :


पुरानी जलोढ़ मिट्टी को करैल-केवाल मिट्टी भी कहते हैं। गंगा के दक्षिणी भाग में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर तक इस मिट्टी का विस्तार है। यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी है। इसका रंग गहरा भूरा तथा पीला होता है। इसमें क्षारीय तथा अम्लीय गुण बहुत संतुलित रुप से मिलते हैं। यह बहुत उपजाऊ मिट्टी है।


Related Questions - 1


किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) दशरथ
C) अशोक
D) बिंदुसार

View Answer

Related Questions - 2


पटना युवक संघ की स्थापना किसने की थी?


A) राय महेंद्र प्रताप
B) फणीन्द्रनाथ घोष
C) मणिन्द्र नारायण राय
D) कृष्णवल्लभ सहाय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के सारण प्रमंडल में जिलों की सही संख्या कितनी है?


A) 2
B) 4
C) 3
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था जिससे जन - धन की अपार क्षति हुई थी?


A) 15 दिसम्बर, 1907
B) 15 नवम्बर, 1927
C) 15 जनवरी, 1930
D) 15 जून, 1934

View Answer

Related Questions - 5


ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) जमशेदपुर

View Answer