बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी
Answer : D
Description :
पुरानी जलोढ़ मिट्टी को करैल-केवाल मिट्टी भी कहते हैं। गंगा के दक्षिणी भाग में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर तक इस मिट्टी का विस्तार है। यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी है। इसका रंग गहरा भूरा तथा पीला होता है। इसमें क्षारीय तथा अम्लीय गुण बहुत संतुलित रुप से मिलते हैं। यह बहुत उपजाऊ मिट्टी है।
Related Questions - 1
किस क्रान्तिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?
A) गणेश कथा
B) वीरगाथा
C) देशेर कथा
D) शिवाजी कथा
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार राज्य में सिंचाई हेतु भूगर्भ जल संसाधनों की अधिकतम सिंचाई क्षमता है-
A) 48.58 लाख हेक्टेयर
B) 64.01 लाख हेक्टेयर
C) 36.27 लाख हेक्टेयर
D) 40.27 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 4
यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?
A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना
Related Questions - 5
बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपिता एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्वा. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?
A) आरा
B) हाजीपुर
C) पटना
D) छपरा