बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी
Answer : D
Description :
पुरानी जलोढ़ मिट्टी को करैल-केवाल मिट्टी भी कहते हैं। गंगा के दक्षिणी भाग में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर तक इस मिट्टी का विस्तार है। यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी है। इसका रंग गहरा भूरा तथा पीला होता है। इसमें क्षारीय तथा अम्लीय गुण बहुत संतुलित रुप से मिलते हैं। यह बहुत उपजाऊ मिट्टी है।
Related Questions - 1
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Related Questions - 2
बिहार में प्रवाहित होने वाली नदियों में से कौन छोटानागपुर के पठारी भाग से निकलती है?
A) पुनपुन
B) फल्गु
C) बराकर
D) कमला
Related Questions - 3
मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?
A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल
Related Questions - 4
उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी
Related Questions - 5
इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार था?
A) दरिया खाँ नूहानी
B) शेर खाँ
C) हसन खाँ
D) इब्राहिम लोदी