Question :

उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

Answer : B

Description :


बलथर मिट्टी बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में नहीं पायी जाती है। इस मिट्टी का विस्तार गंगा के मैदान के दक्षिणी सीमा पर जहाँ से छोटानागपुर का पठारी हिस्सा आरंभ होता है। वही तक है, इसमें लोहा रंग लाल होता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में वर्तमान में कुल कितने जिले हैं?


A) 37
B) 40
C) 38
D) 39

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?


A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?


A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट

View Answer