Question :

उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

Answer : B

Description :


बलथर मिट्टी बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में नहीं पायी जाती है। इस मिट्टी का विस्तार गंगा के मैदान के दक्षिणी सीमा पर जहाँ से छोटानागपुर का पठारी हिस्सा आरंभ होता है। वही तक है, इसमें लोहा रंग लाल होता है।


Related Questions - 1


बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?


A) मई 2000 में
B) मई 2007 में
C) जून 2008 में
D) जुलाई 2006 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) आरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


देश में आपातकाल की घोषणा की स्थिति में राज्य सूची के सभी विषयों पर उस अवधि के दौरान कानून बनाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) संसद को
B) राष्ट्रपति को
C) राज्यपाल को
D) उपराष्ट्रपति को

View Answer

Related Questions - 4


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 5


कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) सारण
B) चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) दरभंगा

View Answer