Question :

उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

Answer : B

Description :


बलथर मिट्टी बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में नहीं पायी जाती है। इस मिट्टी का विस्तार गंगा के मैदान के दक्षिणी सीमा पर जहाँ से छोटानागपुर का पठारी हिस्सा आरंभ होता है। वही तक है, इसमें लोहा रंग लाल होता है।


Related Questions - 1


बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?


A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये

View Answer

Related Questions - 3


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के प्रति व्यक्ति सकल राजकीय उत्पादन (SDP) क्या है?


A) 2904 रुᵒ
B) 4012 रुᵒ
C) 8690 रुᵒ
D) 9643 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 5


गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?


A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer