Question :

प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Answer : C

Description :


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक बिम्बिसार के दरबार में सुशोभित था। बिम्बिसार मगध के हर्यक वंश का शासक था। अवन्ति के राजा प्रद्योत पीलिया रोग से ग्रसित थे तब बिम्बिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को अवन्ति भेजा और जीवक ने रोग का निदान किया। बिम्बिसार ने अपने शासन काल में अंग को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया था।


Related Questions - 1


बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?


A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कौन था ?


A) कुँवर सिंह
B) नाना साहब
C) तात्या टोपे
D) मंगल पाण्डेय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में निर्वाचित लोकप्रिय सरकार सर्वप्रथम कब बनी थी?


A) 1935 ईᵒ में
B) 1940 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1947 ईᵒ में

View Answer