Question :

प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Answer : C

Description :


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक बिम्बिसार के दरबार में सुशोभित था। बिम्बिसार मगध के हर्यक वंश का शासक था। अवन्ति के राजा प्रद्योत पीलिया रोग से ग्रसित थे तब बिम्बिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को अवन्ति भेजा और जीवक ने रोग का निदान किया। बिम्बिसार ने अपने शासन काल में अंग को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया था।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में नक्सवाद की शुरुआत किस जिले से हुई थी?


A) नालंदा
B) भोजपुर
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?


A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन है?


A) अथर्ववेद
B) आरण्यक
C) उपनिषद्
D) सामवेद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पटना को हाजीपुर से जोड़नेवाली गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल पुल की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 11 किमी
B) 16 किमी
C) 19 किमी
D) 13 किमी

View Answer