Question :

प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Answer : C

Description :


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक बिम्बिसार के दरबार में सुशोभित था। बिम्बिसार मगध के हर्यक वंश का शासक था। अवन्ति के राजा प्रद्योत पीलिया रोग से ग्रसित थे तब बिम्बिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को अवन्ति भेजा और जीवक ने रोग का निदान किया। बिम्बिसार ने अपने शासन काल में अंग को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस जिले में दलदली मिट्टी पायी जाती है?


A) सुपौल
B) किशनगंज
C) सीतामढ़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में गरीबी उन्मूलन हेतु चलाई जा रही जवाहर रोजगार योजना का वित्त पोषण केंद्र एवं राज्य किस अनुपात में करते थे?


A) 50 : 50
B) 60 : 40
C) 80 : 20
D) 100 : 00

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में किस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सरस्वती पूजन किस दिन किया जाता है?


A) वैशाख की पूर्णिमा
B) चैत्र मास की शुक्लपक्ष की पंचमी
C) माघ शुक्ल पंचमी, बसन्त पंचमी
D) चैत्र की पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 5


पटना कालेज की स्थापना कब हुई थी?


A) 1835 में
B) 1863 में
C) 1836 में
D) 1888 में

View Answer