Question :

महात्मा गांधी का पहली बार बिहार में आगमन कब हुआ ?


A) 1921
B) 1909
C) 1915
D) 1917

Answer : D

Description :


महात्मा गांधी का पहली बार बिहार में चम्पारण सत्याग्रह के दौरान 1917 ई. में आगमन हुआ। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चम्पारण एक महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत रहा। भारत में महात्मा गाँधी द्वारा सत्याग्रह का पहला सार्वजनिक प्रयोग इसी क्षेत्र में हुआ और एक राजनैतिक हथियार के रूप में इसकी उपयोगिता की पुष्टि भी हुई। चम्पारण सत्याग्रह का उद्देश्य इस क्षेत्र के किसानों को अंग्रेज मालिकों के अत्याचार से मुक्ति दिलाना था।


Related Questions - 1


हर्षवर्धन ने किसे मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ?


A) दामोदरगुप्त
B) आदित्य सेन
C) जीवितगुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर है?


A) दामोदर
B) सोन
C) कोसी
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 3


देश में आपातकाल की घोषणा की स्थिति में राज्य सूची के सभी विषयों पर उस अवधि के दौरान कानून बनाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) संसद को
B) राष्ट्रपति को
C) राज्यपाल को
D) उपराष्ट्रपति को

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के मुंगेर जिला में कौन-सा खनिज पाया जाता है?


A) चाइना क्ले
B) क्वार्ट्ज
C) चूना पत्थर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer