कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?
A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने
Answer : A
Description :
कण्व वंश की सत्ता समाप्ति आंध्र सातवाहनों ने 30 ई.पू. में की। वासुदेव कण्व वंश का प्रवर्तक था। कण्ववंशी शासक शुंगों के उत्तराधिकारी थे। वासुदेव द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार शासक हुए। वासुदेव जिसने नौ वर्ष तक शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिमित्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अन्त में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया।
Related Questions - 1
राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?
A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन
Related Questions - 2
सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में
Related Questions - 3
राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?
A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया
Related Questions - 4
बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?
A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट
Related Questions - 5
बिहार में 1946 में गठित कांग्रेसी मंत्रिमंडल के सदस्य निम्नलिखित में कौन थे?
A) अनुग्रह नारायण सिन्हा
B) डॉ. सैय्यद महमूद
C) जगलाल चौधरी
D) उपर्युक्त सभी