Question :

कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

Answer : A

Description :


कण्व वंश की सत्ता समाप्ति आंध्र सातवाहनों ने 30 ई.पू. में की। वासुदेव कण्व वंश का प्रवर्तक था। कण्ववंशी शासक शुंगों के उत्तराधिकारी थे। वासुदेव द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार शासक हुए। वासुदेव जिसने नौ वर्ष तक शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिमित्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अन्त में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया।


Related Questions - 1


बिहार को सर्वप्रथम अपने साम्राज्य में मिलानेवाला मुगल शासक कौन था ?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) हुमायूँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के पहले भारतीय प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) कौन थे?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) मुहम्मद युनूस
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) अनुग्रह नारायण सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है?


A) फरवरी से जून तक
B) फरवरी से मध्य मई तक
C) मार्च से अगस्त तक
D) मार्च से मध्य जून तक

View Answer

Related Questions - 5


नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer