कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?
A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने
Answer : A
Description :
कण्व वंश की सत्ता समाप्ति आंध्र सातवाहनों ने 30 ई.पू. में की। वासुदेव कण्व वंश का प्रवर्तक था। कण्ववंशी शासक शुंगों के उत्तराधिकारी थे। वासुदेव द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार शासक हुए। वासुदेव जिसने नौ वर्ष तक शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिमित्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अन्त में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत स्थापित नई औद्योगिक प्रतिष्ठान को कितने वर्षो के लिए विद्युत शुल्क में छूट दी गई थी?
A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छः वर्ष
D) सात वर्ष
Related Questions - 2
लाल मिट्टी बिहार के किस भाग में मिलती है?
A) सोन नदी के दक्षिणी भाग में
B) गंगा नदी के दक्षिणी भाग में
C) सीवान जिले में
D) पूर्वी चम्पारण जिले में
Related Questions - 3
अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण
Related Questions - 4
बिहार राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोयी जानेवाली फसल है-
A) धान
B) गेहूँ
C) मक्का
D) रागी
Related Questions - 5
कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?
A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया