Question :

कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

Answer : A

Description :


कण्व वंश की सत्ता समाप्ति आंध्र सातवाहनों ने 30 ई.पू. में की। वासुदेव कण्व वंश का प्रवर्तक था। कण्ववंशी शासक शुंगों के उत्तराधिकारी थे। वासुदेव द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार शासक हुए। वासुदेव जिसने नौ वर्ष तक शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिमित्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अन्त में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया।


Related Questions - 1


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म

View Answer

Related Questions - 2


2001-2011 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है-


A) नवादा
B) गया
C) शिवहर
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में तेलहनी फसल तीसी का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


गोपी गुफा का सम्बन्ध किस शासक से है?


A) जीवितगुप्त
B) दशरथ
C) कुमारगुप्त
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?


A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज

View Answer