Question :

कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

Answer : A

Description :


कण्व वंश की सत्ता समाप्ति आंध्र सातवाहनों ने 30 ई.पू. में की। वासुदेव कण्व वंश का प्रवर्तक था। कण्ववंशी शासक शुंगों के उत्तराधिकारी थे। वासुदेव द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार शासक हुए। वासुदेव जिसने नौ वर्ष तक शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिमित्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अन्त में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया।


Related Questions - 1


बिहार की उत्तर से दक्षिण तक कितनी लम्बाई है?


A) 345 किमीᵒ
B) 483 किमीᵒ
C) 445 किमीᵒ
D) 583 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


भोजपुर के उज्जैनी शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) ढावा
B) बिहटा
C) बक्सर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की कार्यपालिका शक्ति निहित होती है-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मंत्रीपरिषद् में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मुजफ्फरपुर शहर किस नदी के किनारे बसा है?


A) बूढ़ी गंडक
B) बागमती
C) कमला
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 5


महानंदा नदी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) कटिहार के दक्षिण-पश्चिम में
B) कटिहार के दक्षिण-पूर्व में
C) किशनगंज के दक्षिण-पूर्व में
D) पूर्णिया के दक्षिण-पूर्व में

View Answer