Question :

कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

Answer : A

Description :


कण्व वंश की सत्ता समाप्ति आंध्र सातवाहनों ने 30 ई.पू. में की। वासुदेव कण्व वंश का प्रवर्तक था। कण्ववंशी शासक शुंगों के उत्तराधिकारी थे। वासुदेव द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार शासक हुए। वासुदेव जिसने नौ वर्ष तक शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिमित्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अन्त में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया।


Related Questions - 1


बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?


A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1937 ईᵒ में
B) 1947 ईᵒ में
C) 1949 ईᵒ में
D) 1950 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 3


पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?


A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?


A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी रचना फणीश्वरनाथ रेणु की नहीं है?


A) कितने चौराहे
B) वर्ण रत्नाकर
C) जुलूस
D) मैला आंचल

View Answer