Question :

कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

Answer : A

Description :


कण्व वंश की सत्ता समाप्ति आंध्र सातवाहनों ने 30 ई.पू. में की। वासुदेव कण्व वंश का प्रवर्तक था। कण्ववंशी शासक शुंगों के उत्तराधिकारी थे। वासुदेव द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार शासक हुए। वासुदेव जिसने नौ वर्ष तक शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिमित्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अन्त में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया।


Related Questions - 1


निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?


A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा

View Answer

Related Questions - 2


भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे?


A) दुर्लभ देव
B) राजा राम शाही
C) सोमराज
D) सहसबल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?


A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%

View Answer