कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?
A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने
Answer : A
Description :
कण्व वंश की सत्ता समाप्ति आंध्र सातवाहनों ने 30 ई.पू. में की। वासुदेव कण्व वंश का प्रवर्तक था। कण्ववंशी शासक शुंगों के उत्तराधिकारी थे। वासुदेव द्वारा प्रवर्तित राजवंश में कुल चार शासक हुए। वासुदेव जिसने नौ वर्ष तक शासन किया, उसके बाद उसका पुत्र भूमिमित्र, तत्पश्चात् उसका पुत्र नारायण और अन्त में सुशर्मा, जिसे सातवाहन वंश के प्रवर्तक सिमुक ने पदच्युत कर दिया।
Related Questions - 1
हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?
A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त
Related Questions - 2
भारत देश का प्रथम राज्य कौन-सा है जिसने भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए एक विशेष न्यायालय का गठन किया हैं?
A) उत्तर प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) उत्तराखण्ड
D) बिहार
Related Questions - 3
गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई?
A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) सोम
Related Questions - 4
बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी
Related Questions - 5
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार में नलकूप द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है-
A) पूर्वी चंपारण
B) नालंदा
C) पूर्णियाँ
D) भोजपुर