Question :

बिहार राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोयी जानेवाली फसल है-


A) धान
B) गेहूँ
C) मक्का
D) रागी

Answer : A

Description :


बिहार में सर्वाधिक क्षेत्र पर धान फसल बोयी जाती है। बिहार का प्रधान भोजन चावल है। इसके बाद दूसरे स्थान पर गेहूँ आता है।


Related Questions - 1


बिहार में औद्योगिकीकरण या औद्योगिक विकास नहीं होने के क्या कारण हैं?


A) अपर्याप्त अधिसंरचना
B) निवेश के प्रति उदासीनता
C) सहयोग प्रदाता संस्थाओं की रुग्नता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?


A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 3


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के वनस्पति प्रदेश में कौन सम्मिलित नहीं है?


A) अर्द्धपर्णपाती वन
B) सदाबहार वन
C) शुष्क पर्णपाती वन
D) तराई वन

View Answer

Related Questions - 5


किस शासक से श्रीलंका के राजा मेघवर्मन् ने गया में एक बौद्ध मठ स्थापित करने की अनुमति मांगी थी?


A) चन्द्रगुप्त प्रथम
B) अशोक
C) समुद्रगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer