Question :
A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून
Answer : B
बिहार प्रदेश में मानसून का आगमन कब होता है?
A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून
Answer : B
Description :
बिहार में मानसून का आगमन 15 से 20 जून तक होता है। इसका प्रभाव 15 अक्टूबर तक बना रहता है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून हिन्द महासागर और अरब सागर से होता हुआ प्रायद्वीपीय भारत में प्रवेश करता है और बाद में बिहार में प्रवेश कर जाता है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी की शाखा बिहार में प्रवेश करती है। मानसून का आगमन शुरु हो जाता है।
Related Questions - 1
नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?
A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा
Related Questions - 2
कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?
A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल
Related Questions - 3
किस राज्य के पहल पर भारत सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रुप में घोषणा की?
A) उत्तर प्रदेश
B) उतराखंड
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
Related Questions - 4
बिहार राज्य के मुख्य फुटबॉल में कौन शामिल नहीं है?
A) पी. के बनर्जी
B) मेवालाल
C) अरुण झा
D) वांगचुक भुटिया
Related Questions - 5
भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?
A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर