Question :

बिहार प्रदेश में मानसून का आगमन कब होता है?


A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून

Answer : B

Description :


बिहार में मानसून का आगमन 15 से 20 जून तक होता है। इसका प्रभाव 15 अक्टूबर तक बना रहता है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून हिन्द महासागर और अरब सागर से होता हुआ प्रायद्वीपीय भारत में प्रवेश करता है और बाद में बिहार में प्रवेश कर जाता है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी की शाखा बिहार में प्रवेश करती है। मानसून का आगमन शुरु हो जाता है।


Related Questions - 1


सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय (15 फरवरी 1932) कहाँ पुलिस की गोली से 15 आंदोलकारी की मृत्यु हुई थी?


A) बीहपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना सचिवालय
D) तारापुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पंचायती राजव्यवस्था कितने स्तरीय है?


A) त्रिस्तरीय
B) पांचस्तरीय
C) एक स्तरीय
D) दो स्तरीय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भारत निर्माण योजना कब लागू किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कौन-सी कार्य किए जाने की आवश्यकता है?


A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार प्रसार
B) भौतिक अधिसंरचना में सुधार
C) बेहतर नागरिक सुविधाएं का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer