बिहार प्रदेश में मानसून का आगमन कब होता है?
A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून
Answer : B
Description :
बिहार में मानसून का आगमन 15 से 20 जून तक होता है। इसका प्रभाव 15 अक्टूबर तक बना रहता है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून हिन्द महासागर और अरब सागर से होता हुआ प्रायद्वीपीय भारत में प्रवेश करता है और बाद में बिहार में प्रवेश कर जाता है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी की शाखा बिहार में प्रवेश करती है। मानसून का आगमन शुरु हो जाता है।
Related Questions - 1
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?
A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-
A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ
Related Questions - 3
हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?
A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त
Related Questions - 4
बिहार प्रांत का विधिवत् उद्घाटन, जिसकी राजधानी पटना बनी, कब हुआ था ?
A) 1 अप्रैल, 1912
B) 1 अप्रैल, 1911
C) 1 जनवरी, 1912
D) 12 दिसम्बर, 1911
Related Questions - 5
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?
A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं