Question :

बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?


A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान हथुआ, पंडौल, बेतिया आदि जिलों के जमींदारों ने अंग्रेज कंपनी की सहायता दी थी। बिहार में 1857 ई. कि विद्रोह के प्रमुख केंद्र थे। दानापुर, सारण, तिरहुत, चंपारण, शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, रोहतास, सासाराम राजगीर, बिहार शरीफ आदि।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?


A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में राजस्व ग्रामों (Villages) की संख्या है-


A) 40,874
B) 44,874
C) 44,074
D) 45,874

View Answer

Related Questions - 3


‘सामा-चकेवा’ बिहार राज्य का प्रचलित है-


A) लोकनृत्य
B) लोकनाट्य
C) चित्रकला
D) लोकगीत

View Answer

Related Questions - 4


पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?


A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार पंचायत राज अधिनियम (1993) से पंचायत राज की संरचना किस प्रकार की है?


A) एक स्तरीय ग्राम पंचायत
B) द्विस्तरीय ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति
C) त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद्
D) चतुर्थ स्तरीय ग्राम पंचायत

View Answer