Question :

बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?


A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान हथुआ, पंडौल, बेतिया आदि जिलों के जमींदारों ने अंग्रेज कंपनी की सहायता दी थी। बिहार में 1857 ई. कि विद्रोह के प्रमुख केंद्र थे। दानापुर, सारण, तिरहुत, चंपारण, शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, रोहतास, सासाराम राजगीर, बिहार शरीफ आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?


A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के जले का वह सही समूह जो राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) वंचित है?


A) जमुई, शिवहर, सहरसा
B) बांका, अररिया, सुपौल
C) बांका, जमुई, किशनगंज
D) किशनगंज, शेखपुरा, कैमूर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer

Related Questions - 4


सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ग्रीष्म काल में सूर्य की स्थिति रहती है-


A) दक्षिणायण
B) उतरायण
C) मध्यभाग में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer