Question :

बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?


A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान हथुआ, पंडौल, बेतिया आदि जिलों के जमींदारों ने अंग्रेज कंपनी की सहायता दी थी। बिहार में 1857 ई. कि विद्रोह के प्रमुख केंद्र थे। दानापुर, सारण, तिरहुत, चंपारण, शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, रोहतास, सासाराम राजगीर, बिहार शरीफ आदि।


Related Questions - 1


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 3


विभाजनोपरांत (15 नवम्बर 2000) शेष बिहार किस उद्योग में धनी है?


A) चीनी उद्योग
B) जूट उद्योग
C) रेशम उद्योग
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 4


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों या पदों में सभी कोटियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?


A) 33%
B) 50%
C) 35%
D) 45%

View Answer