बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?
A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान हथुआ, पंडौल, बेतिया आदि जिलों के जमींदारों ने अंग्रेज कंपनी की सहायता दी थी। बिहार में 1857 ई. कि विद्रोह के प्रमुख केंद्र थे। दानापुर, सारण, तिरहुत, चंपारण, शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, रोहतास, सासाराम राजगीर, बिहार शरीफ आदि।
Related Questions - 1
बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Related Questions - 2
बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में
Related Questions - 3
अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?
A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया
Related Questions - 4
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 5
क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-
A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद