Question :

मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम तुगलकपुर कर दिया था?


A) दरभंगा (तिरहुत)
B) बख्तियारपुर
C) भागलपुर
D) गया

Answer : A

Description :


बरनी के अनुसार तिरहुत (दरभंगा) से मुहम्मद बिन तुगलक के समय खराज (भूमिकर) नियमित रूप से आ रहे थे। इस समय तिरहुत सिक्का जारी करने वाला शहर बन गया था। यहाँ से मुहम्मद बिन तुगलक के सिक्के भी प्राप्त हुए हैं। मुल्ला तकिया के अनुसार मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के दरभंगा (तिरहुत) का नाम तुगलकपुर कर दिया था।


Related Questions - 1


मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
B) बिम्बिसार ने
C) अशोक ने
D) महापद्मनंद ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?


A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय देश के विभिन्न भागों में सांप्रदायिक दंगे लेकिन बिहार में कोई गंभीर घटना नहीं घंटी, जिसका श्रेय किसे दिया जाता है?


A) सच्चिदानंद सिन्हा को
B) मजहरुल हक को
C) अली इमाम को
D) राजेन्द्र प्रसाद को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में आप किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) अवधी
B) मगधी
C) भोजपुरी
D) मैथिली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के प्रति व्यक्ति सकल राजकीय उत्पादन (SDP) क्या है?


A) 2904 रुᵒ
B) 4012 रुᵒ
C) 8690 रुᵒ
D) 9643 रुᵒ

View Answer