Question :

बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

Answer : D

Description :


बिहार में शीतऋतु में होने वाली वर्षा भूमध्य सागरीय अवदाबों से संबंधित है। बिहार में दिसम्बर तथा जनवरी के भूमध्यसागरीय चक्रवातों के आगमन से तूफान के साथ हल्की वर्षा होती है जिससे ठंड बढ़ जाती है। इसे बिहार की रबी फसल के लिए काफी लाभकारी माना जाता है।


Related Questions - 1


वर्तमान बिहार में खनिज भंडार देश का कितना प्रतिशत है?


A) 2%
B) 1%
C) 3%
D) 0.10%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था-


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 4


गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?


A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer