Question :

बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

Answer : D

Description :


बिहार में शीतऋतु में होने वाली वर्षा भूमध्य सागरीय अवदाबों से संबंधित है। बिहार में दिसम्बर तथा जनवरी के भूमध्यसागरीय चक्रवातों के आगमन से तूफान के साथ हल्की वर्षा होती है जिससे ठंड बढ़ जाती है। इसे बिहार की रबी फसल के लिए काफी लाभकारी माना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-


A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन

View Answer

Related Questions - 4


गांधीजी का चंपारण आंदोलन किसलिए प्रसिद्ध है?


A) हरिजनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए
B) हिंदू समाज में एकता बनाए रखने के लिए
C) नील की खेती करने वालों की समस्या समाधान के लिए
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?


A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की

View Answer